- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हर माह 3 करोड़ टीका के लिए दोनों...
हर माह 3 करोड़ टीका के लिए दोनों सदनों में पारित हुआ प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने विधानमंडल के दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से राज्य को प्रति महीने कम से कम 3 करोड़ टीके उपलब्ध कराने की मांग की है। मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने विधान परिषद में केंद्र सरकार से हर महीने 3 करोड़ टीका उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पेश किया। विपक्ष के समर्थन के कारण इस प्रस्ताव को सर्वसहमति से पारित किया गया।
टोपे ने कहा कि सरकार का राज्य में प्रति दिन न्यूनतम 10 लाख और अधिकतम 15 लाख लोगों को टीका लगाने की क्षमता है। इसलिए केंद्र सरकार को हर महीने कम से कम 3 करोड़ टीका उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भरपूर मात्रा में टीका उपलब्ध हुआ तो राज्य में दो से तीन महीने में सभी लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर के आने का खतरा है।
तीसरी लहर की तीव्रता को कम करने के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण एक मात्र उपाय है। इससे सामूहिक प्रतिकार शक्ति बढ़ेगी। टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र देश की अर्थव्यवस्था का एक इंजन हैं। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से गतिविधियां बंद होने के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। टोपे ने कहा कि मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेन सभी के लिए शुरू करने, दुकानों को नियमित समय तक शुरू रखने के लिए टीकाकरण एक मात्र उपाय है। देश में सबसे अधिक टीकाकरण महाराष्ट्र में हुआ है।
बगैर पहचान पत्र के भी लगेगा टीका
टोपे ने कहा कि राज्य में जिनके पास कोई पहचान पत्र नही है उन्हें भी टीका देने का प्रबंध किया जाएगा। टोपे ने बताया कि देश में सबसे अधिक कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। राज्य में 4, 25,42,943 नमूनों की कोरोना जांच हुई। इसमें से 60,98,177 नमूने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण का दर 14.33 प्रतिशत रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक 1,23,030 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 1,23,225 सक्रिय मरीज हैं। वहीं विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि हम केंद्र सरकार से सदन में पारित प्रस्ताव के अनुसार टीका उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगे। टीकाकरण की स्थिति
केंद्र सरकार से राज्य सरकार को मिला टीका- 2,84,39,060
राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया टीका- 25,10,730
राज्य में 5 जुलाई तक कुल टीकाकरण- 3,43,82,583
Created On :   6 July 2021 7:31 PM IST