मनीष देसाई को सूचना प्रसारण मंत्रालय पश्चिमी क्षेत्र महानिदेशक की जिम्मेदारी

Responsibility to Manish Desai DG of Information and Broadcasting
मनीष देसाई को सूचना प्रसारण मंत्रालय पश्चिमी क्षेत्र महानिदेशक की जिम्मेदारी
मनीष देसाई को सूचना प्रसारण मंत्रालय पश्चिमी क्षेत्र महानिदेशक की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष देसाई ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के महानिदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। वे मुंबई स्थित प्रेस सूचना ब्यूरो के कार्यालय में बैठेंगे। इससे पहले देसाई नई दिल्ली में रजिस्ट्रार ऑफ न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया (आरएनआई) के पद पर तैनात थे। महानिदेशक (पश्चिम क्षेत्र) के तौर पर देसाई पश्चिम भारत में स्थापित केंद्र सरकार के संचार का नेतृत्व करेंगे। इसके तहत महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के प्रेस सूचना ब्यूरो और ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्यूनिकेशन (बीओसी) के प्रमुख के तौर पर कामकाज देखेंगे।

1989 आईआईएस बैच के अधिकारी देसाई तीन दशकों के अपने कार्यकाल के दौरान सूचना प्रसारण मंत्रालय के डीएवीपी, आकाशवाडी, प्रसारभारती और भारतीय जनसंपर्क संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले देसाई करीब एक दशक तक पीआईबी मुंबई के निदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। 2016 से 2018 तक वे फिल्म्स डिविजन के महानिदेशक भी रहे हैं। 

 

Created On :   28 Jan 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story