- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेस्टॉरेंट, ढाबा में परोसी जा रही...
रेस्टॉरेंट, ढाबा में परोसी जा रही थी अवैध शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर। चाय-पान की दुकानों के साथ ही ढाबों और रेस्टॉरेंट्स में भी अवैध रूप से बैठाकर शराब िपलाए जाने की शिकायतें आबकारी िवभाग के पास पहुँच रही थीं। टीम ने ऐसी ही सूचना पर जब शहर और आसपास के क्षेत्रों में जाँच अभियान चलाया, तो कई जगह लोग शराबखोरी करते मिले। टीम ने कुछ जगह समझाइश दी और 4 प्रकरण भी बनाए। सहायक आयुक्त आबकारी एसएन दुबे के निर्देश पर कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में होटल, ढाबों एवं रेस्टॉरेंट्स की सघन चैकिंग की गई, जिनमें कोकिला रिसोर्ट, वृन्दावन रेस्टॉरेंट, होटल स्वान एलिजा व गढ़ा स्टेशन के पास चाय-नाश्ते की दुकानों व कन्नू ढाबा बायपास नागपुर रोड, अमन चिकन सेंटर गोरखपुर, बारबेक्यू रेस्टॉरेंट गोरखपुर की तलाशी ली गई, जिनमें वृन्दावन रेस्टॉरेंट, गढ़ा चाय-पान की दुकान, कन्नू ढाबा, अमन चिकिन सेंटर एवं बारबेक्यू रेस्टॉरेंट में अवैध रूप से मदिरा पान करवाते पाए जाने पर 4 प्रकरण बनाए गए हैं। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय, भारती गौंड़, आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर मरावी, श्वेता सिंह तिवारी एवं आरक्षक उपस्थित रहे।
Created On :   22 Dec 2019 6:39 PM IST