- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधी रात को खुला था तीन पत्ती चौराहे...
आधी रात को खुला था तीन पत्ती चौराहे का रेस्टॉरेंट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान रात तीन पत्ती चौराहे पर रेस्टॉरेंट खुला था और लोगों की भीड़ जमा थी। इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकली लार्डगंज पुलिस ने रेस्टॉरेंट खुला देख संचालक के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। इसी तरह विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक दुकान संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। लार्डगंज पुलिस ने बीती रात रेस्टॉरेंट संचालक मो. रजा, मदन महल पुलिस ने लेबर चौक में किराना दुकान संचालक दिनेश साहू, अनाज दुकान संचालक लक्ष्मण गुप्ता, रांझी नई बस्ती में किराना दुकान संचालक शुभम अग्रवाल, मनोज राणा, संजय केशरवानी, ओमप्रकाश साहू, बेलबाग में खाद्य तेल दुकान संचालक विनोद मच्छानी दुकान खोले मिले और दुकान पर भीड़ जमा होने पर सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह केंट पुलिस ने बाइक पर घूमने निकले शेख सलीम निवासी बड़ी ओमती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   20 April 2021 3:24 PM IST