विधायक निवास में विजिटर्स के प्रवेश पर रोक, मिले थे कोरोना मरीज 

Restrict entry of visitors to MLA residence, Corona patient was found
विधायक निवास में विजिटर्स के प्रवेश पर रोक, मिले थे कोरोना मरीज 
विधायक निवास में विजिटर्स के प्रवेश पर रोक, मिले थे कोरोना मरीज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विधायकों के सरकारी आवास स्थल आकाशवाणी और विस्तारित विधायक निवास में अगले कुछ महीनों के लिए आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आकाशवाणी और विस्तारित विधायक निवास में कोरोना के मरीज पाए जाने के कारण यह फैसला लिया गया है। विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने यह निर्देश दिए हैं। 

इस बारे में महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के सचिव राजेंद्र भागवत ने विधायकों को पत्र लिखा है। इसके अनुसार आकाशवाणी और विस्तारित विधायक निवास में विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों के कार्यकर्ता, आंगतुक, मुंबई में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। विधायक निवास में केवल विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों और एक निजी सहायक (पीए) को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस आदेश पर अमल की जिम्मेदारी विधायक निवास के अधीक्षक की होगी। 

 

Created On :   1 April 2021 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story