- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई में पटाखों पर लगी रोक,...
मुंबई में पटाखों पर लगी रोक, फुलझड़ी और अनार जलाने की मिली छूट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने पटाखों और आतिशबाजी पर पाबंदी लगा दी है। मनपा के मुताबिक कोरोना संक्रमित लोगों को परेशानी न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है। केवल लक्ष्मी पूजन यानी 14 नवंबर को लोगों को निजी परिसरों में फुलझड़ी और अनार जलाने की इजाजत दी गई है। सार्वजनिक जगहों पर इस दिन भी पटाखा जलाने पर पाबंदी जारी रहेगी। बीएमसी ने लोगों से कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दीपावली मनाने की अपील की है।
इससे पहले राज्य सरकार की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई थी को कोरोना संक्रमित मरीजों को सांस लेने में होनेे वाली परेशानी को देखते हुए दीपावली के दिन पटाखे फोड़कर वायु प्रदूषण न फैलाएं। इसके बाद बीएमसी ने दिल्ली व राजस्थान जैसे दूसरे राज्यों में लगी इसी तरह की पाबंदी का अध्ययन किया जिससे साफ हुआ कि माहामारी रोकथाम कानून के तहत निजी जगहों पर भी पटाखे जलाने पर पाबंदी लगाई जा सकती है। इसके बाद बीएमसी ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया। राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी बीएमसी से कहा था कि वह पटाखों पर पाबंदी लगाने की संभावनाओं की तलाश करे जिससे महामारी के दौरान वायु प्रदूषण से बचा जा सके।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर हुई बैठक में पटाखा मुख्त दिवाली का प्रस्ताव रखा था। क्योंकि पटाखों से होने वाल प्रदूषण से इससे मरीजों के फेफड़ों पर असर पड़ता है। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के बाहर पानी की बाल्टी और साबुन रखे जिससे घर में दाखिल होने वाले हाथ साफ कर ही अंदर आएं। दीए और फुलझड़ी जलाते वक्त सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने से बचने की भी सलाह दी गई है। साथ ही इस दौरान अपने पास सैनेटाइजर की बोतल भी न रखने को कहा गया है। पटाखे और आतिशबाजी पर रोक से जुड़े नियम का पालन न करने पर मनपा के साथ पुलिस भी कार्रवाई करेगी।
ऑनलाइन मनाएं भाईदूज
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के दौरान कोशिश करें कि रिश्तेदारोंऔर जान पहचान के लोगों को फोन पर ही बधाई दें। साथ ही दीपावली के बाद आने वाला त्यौहार भाई दूज पर भी दूर रहने वाले भाई बहन वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए यह त्यौहार मनाएं। लोगों को किसी भी तरह की भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है।
Created On :   9 Nov 2020 7:12 PM IST