- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिश्तेदारी में गए रिटायर्ड फौजी के...
रिश्तेदारी में गए रिटायर्ड फौजी के घर चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थानांतर्गत अपने रिश्तेदार के यहाँ गए एक रिटायर्ड फौजी के घर पर चोरों ने ताला तोड़कर जेवर एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार थाने में मधुवन पार्क उखरी रोड पर रहने वाले 31 वर्षीय आशीष तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता सूरज प्रसाद तिवारी फौज से रिटायर्ड हुए हैं। विगत 23 अप्रैल की शाम वे अपने परिजनों के साथ हनुमानताल में रहने वाले रिश्तेदार के यहाँ गए थे। 24 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे वे लोग घर वापस आए तो देखा कि घर में ताला नहीं था और अंदर रखी आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चाँदी की पायल, करधन, चाँदी के 25 सिक्के, नकद रुपए, 2 मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, बाजूबंध, 5 जोड़ी छोटी पायल एवं हाथ की पोची गायब थे। चोरों ने घर में घुसकर 85 हजार रुपए का सामान गायब कर दिया।
चोर ले उड़े सबमर्सिबल पम्प
तिलवारा थानांतर्गत चोरों ने एक सबमर्सिबल पम्प गायब कर दिया। पुलिस के अनुसार बीते 26 अप्रैल को रॉयल सिटी तिलवारा निवासी 66 वर्षीय बहादुर लाल पनगरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे जीसीएफ फैक्ट्री से रिटायर हैं और गणेश नगर न्यू शास्त्री नगर में उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जहाँ पर बोर भी करवाया गया है और उसमें एक हॉर्स पॉवर का सबमर्सिबल पम्प सिंचाई करने वाला लगा हुआ था। इसी बीच 22 अप्रैल की रात 10 बजे वे अपने घर चले गए और अगले दिन बोरिंग से पानी नहीं निकलने पर जाँच की गई, तो पता चला कि यहाँ लगा सबमर्सिबल पम्प गायब था।
Created On :   28 April 2021 4:08 PM IST