सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री कार व  3 वाहन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द

Retired executive car and 3 vehicles handed over to police station
सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री कार व  3 वाहन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द
सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री कार व  3 वाहन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द

डिजिटल डेस्क  सतना। जबलपुर से यहां पहुंची ईओडब्ल्यू की तीन सदस्यीय टीम ने  जल संसाधन के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री कोदू प्रसाद तिवारी के तकरीबन 21 लाख रुपए मूल्य के 3 वाहन सटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिए।  ईओडब्लू ने इससे पहले कार नंबर एमपी 19 सीबी 8364, फ्यूल टैंकर नंबर एमपी 49 जी 0465 और ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 5552 यहां 23 जून को जब्त किए थे। निरीक्षक प्रेरणा पांडेय के नेतृत्व वाली इस टीम में सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार साहू, आरक्षक नीतेश डोंगरे शामिल थे।  
 क्यों आई ये नौबत 
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर  ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने जलसंसाधन के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री कोदू प्रसाद तिवारी के यहां प्रभात विहार कॉलोनी स्थित घर पर  9 सितंबर 2018 को दबिश दी थी। तब यहां आय के वैध स्त्रोत की तुलना में कई गुना असमानुपातिक सम्पत्ति पाई गई थी। जिसमें पेट्रोल पंप, एक किलो सोने की सिल्ली, सोने-चांदी के आभूषण,कई फोर एवं टू व्हीलर, पेट्रोल टैंकर और एक ट्रैक्टर शामिल था। इस मामले में कोदूप्रसाद तिवारी एवं  उनके परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा-120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-13(1)ई, 13(2) के तहत स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।
हिसाब नहीं दे पाने पर कुर्की 
मगर, करोड़ों की अर्जित संपत्ति का हिसाब नहीं दे पाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की स्पेशल कोर्ट ने जल संसाधन के सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता कोदू प्रसाद तिवारी की प्रापर्टी कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया था, इसी आदेश के अनुपालन में 23 जून को जबलपुर से यहां आई ईओडब्ल्यू की टीम ने संपत्तियां कुर्क कर ली थीं।
 

Created On :   1 July 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story