रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी की गला दबाकर निर्मम हत्या, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी की गला दबाकर निर्मम हत्या, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित वेदांत शारदा कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड जीसीएफ कर्मी की सोमवार को अज्ञात हत्यारों ने गला दबाकर हत्या कर दी। देर रात इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हत्याकांड की बारीकी से जाँच शुरू की।  पुलिस ने मृतक के करीबी रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि वेदांत शारदा कॉलोनी निवासी रामदास कठेरिया उम्र 65 वर्ष जीसीएफ फैक्ट्री से वक्र्स मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए थे और उन्होंने शादी नहीं की थी। उनकी देखरेख के लिए सप्ताह में 5 दिन उनकी बहन रश्मि नामदेव उम्र 30 वर्ष अपने दो बच्चों के साथ उनके साथ रहती थी। उनकी बहन रश्मि शनिवार को अपनी दीक्षितपुरा स्थित ससुराल चली जाती थी और सोमवार की शाम होने तक वापस अपने भाई के घर लौट आती थी। बीती शाम रश्मि जब अपनी ससुराल से लौटी तो रामदास अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में लेटे थे। रश्मि ने उन्हें हिलाया डुलाया लेकिन हरकत नहीं होने पर सीने में पंपिंग की और फिर तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें रांझी अस्पताल लेकर पहुँची जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक के गले में निशान देखकर संदेह होने पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी। घटना की जानकारी लगने पर देर रात एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर एएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी अशोक तिवारी आदि को मामले का जल्द खुलासा किए जाने के निर्देश दिए।
मृतक के पास से मोबाइल गायब-
जाँच के दौरान मृतक की बहन रश्मि ने पुलिस को बताया कि उनके भाई दो मोबाइल अपने पास रखते थे लेकिन जब वे लोग लौटे तो उनके मोबाइल नही मिले है। पुलिस अब मोबाइल के जरिए आरोपियो की पतासाजी में जुटी है। वही उनका पालतू कुत्ता बंधा हुआ था। परिजनो को कहना था कि उसे कभी बांधकर नही रखते थे।
किचिन में बनी रखी थी चाय-
पूछताछ में रश्मि ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि शाम को जब वह लौटी तो टेबिल पर दो गिलास भरी हुई रखी थी ओर किचिन में चाय बनी हुई मिली। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी मृतक की जान पहचान के भी हो सकते है। दोपहर बाद नही आए नजर पूछताछ में आसपास रहने वालो ने बताया कि रामदास दोपहर के घर के बाहर दिखे थे ओर उसके बाद वे नजर नही आए। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रश्मि के पति अनुराग भी पहुंच गया था। पुलिस ने उससे भी पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए है।

 

Created On :   13 July 2021 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story