- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिटायर्ड कर्मियों को निर्माणी में...
रिटायर्ड कर्मियों को निर्माणी में मिलेगी बेरोकटोक एंट्री - जेसीएम-4 की बैठक में हुआ विचार-विमर्श
डिजिटल डेस्क जबलपुर । फैक्ट्री से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी अब सम्मानजनक तरीके से निर्माणी में एंट्री हासिल होगी। अब फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उन्हें विशेष कार्ड प्रदान किए जाएँगे, जिसके बाद वे गेट पर जैसे ही कार्ड दिखाएँगे, उन्हें प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। जेसीएम चतुर्थ की बैठक में शुक्रवार को इस तरह के और भी कई निर्णय लिए गए। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के जीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जेसीएम चतुर्थ की बैठक में ओएफबी द्वारा जारी एलटीसी स्पेशल पैकेज के संबंध में जारी तिथि को 31 मार्च के हिसाब से ही मान्यता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि ओएफबी के निर्देश के अनुसार 31 मार्च 2021 तक कर्मचारी खरीदी कर अपना अंतिम दावा प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है, जबकि निर्माणी प्रशासन ने विगत दिनों 28 फरवरी तक बिल जमा करने हेतु आदेश किया था। बैठक में नए जूनियर स्टाफ क्लब में ई-लाइब्रेरी खोले जाने के लिए सहमति प्रदान की गई है। इस दौरान एजीएम एमसी गुप्ता, बीबी सिंह, एमएन हलदर, ज्वाइंट जीएम अमित सिंह, श्रमिक नेताओं में अरुण दुबे, आनंद शर्मा, जीजो जेकब, पुष्पेंद्र सिंह, रोहित सेठ मौजूद रहे।
Created On :   27 Feb 2021 3:12 PM IST