- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- खुलासा: 42 लाख के बल्कर चोरी करने...
खुलासा: 42 लाख के बल्कर चोरी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर पुलिस ने कैप्सूल ट्रक की चोरी का खुलासा करते हुए कटनी के शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि अमरपाटन निवासी राजेश ताम्रकार पुत्र केदार प्रसाद का चालक नवी बक्श बीते 20 जुलाई को सरलानगर सीमेंट फैक्ट्री के गेट नम्बर 2 के बाहर बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए- 5990 को खड़ा कर त्योहार मनाने घर चला गया था, लेकिन जब 26 तारीख को वापस आया तो गाड़ी अपनी जगह पर नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद ड्राइवर ने मालिक को खबर दी, जिन्होंने अगले दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर आईपीसी की धारा 379 के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी गई। चोरी गए बल्कर की कीमत 42 लाख रुपए थी।
सीसीटीवी से मिला सुराग-
शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने सरलानगर से हर दिशा में जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए तो उक्त बल्कर को बरही की तरफ ले जाने का सुराग मिला, जिस पर बदेरा पुलिस को अलर्ट कर बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई गई। अंतत: 30 जुलाई की रात को खबर मिली कि चोरी गया बल्कर बदेरा थाना क्षेत्र में गोरसरी रोड पर देखा गया है, जिसे गोदिन गांव के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, मौके से आरोपी नीलेश सिंह गोंड़ उर्फ बड़ा भइया पुत्र अर्जुन सिंह गोंड़ 22 वर्ष, निवासी पडरेही थाना कैमोर जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया।
पहले से दर्ज हैं 5 मामले-
आरोपी ने पूछताछ में 22 जुलाई की रात को बल्कर चोरी कर रामनगर रोड पर छिपाने का खुलासा किया। आरोपी नीलेश को शनिवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। बताया गया है कि उसके खिलाफ कैमोर, विजयराघवगढ़ और बदेरा में वाहन चोरी के 5 अपराध दर्ज हैं। उसके साथ कुछ और लोग भी वारदात में शामिल थे, जिनकी पहचान और धर-पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस टीम ने पकड़ा —
वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करने में मैहर थाना प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, तरूणेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शिवम तिवारी और आरक्षक अनिल द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   1 Aug 2021 5:14 PM IST