रिटायर्ड पीएचई कर्मचारी से 5 लाख की लूट का खुलासा

रीवा के हिस्ट्रीशीटर समेत 4 गिरफ्तार रिटायर्ड पीएचई कर्मचारी से 5 लाख की लूट का खुलासा


डिजिटल डेस्क सतना।सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में 15 दिन पहले रिटायर्ड पीएचई कर्मचारी रामकिशोर तिवारी को बैंक तक छोडऩे का झांसा देकर 5 लाख की लूट करने वाले रीवा के हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद और उसके 3 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के कब्जे साढ़े 3 लाख नगदी के साथ 1 पिस्टल और 2 कारतूस के साथ  लूट में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है । पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि इरशाद पर कई गंभीर अपराध दर्ज है और उसके खिलाफ एनएसए ही कार्रवाई भी हो चुकी है। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। इस कार्रवाई के साथ ही बीते 5 मई को पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल बहोरीलाल को लिफ्ट देकर 30 हजार रुपए चोरी करने वाले रीवा के चार बदमाशों को भी सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करते हुए कार जब्त की है  तो रामपुर बघेलान पुलिस ने बाइक लूट का खुलासा कर तीन आरोपियों को पकड़ा है जिससे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Created On :   12 May 2022 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story