- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नट की अंधी हत्या का खुलासा, 3 आरोपी...
नट की अंधी हत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए अमरपाटन पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रक्त रंजित लाठी-डंडा और बाइक नंबर एमपी 19 एमएस 5849 बरामद कर जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव ने बताया कि 26 सितंबर को अमरपाटन में हुई 31 वर्षीय शिवभान नट पिता स्व. श्रीनिवास की अंधी हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। इस मामले में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पंकज पटेल पिता रामचंद्र पटेल (24) निवासी जरियारी, थाना नादन देहात मनोज पटेल पिता चन्द्रभान पटेल (26) और छोटेलाल पटेल पिता शंकर लाल पटेल (50) दोनों निवासी रैकवार थाना अमरपाटन को आईपीसी की दफा-302और 201 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
विवाद की जड़ में पैसे का लेनदेन:---------
एसपी ने बताया कि आरोपियों की मृतक के साथ पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते रंजिश थी। आरोपियों ने लाठी डंडा से जानलेवा हमला करते हुए शिवभान नट की हत्या कर दी थी और शव को बछरा पुलिया के नीचे छिपा दिया था।
इन्होंने निभाई अहम भूमिका :--------
इस कार्रवाई में मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी की अगुवाई में इंस्पेक्टर मनोज गठित टीम में सोनी, सब इंस्पेक्टर एचएल महतेल, आशाराम उपाध्याय, हेड कांस्टेबल समरजीत कोल, अजीत वर्मा, आरक्षक आशुतोष यादव, आशीष रावत, धमेन्द्र पाठक और विमला त्यागी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Created On :   15 Oct 2020 6:37 PM IST