- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थाना पनागर अंतर्गत हुई अंधी हत्या...
थाना पनागर अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। थाना पनागर में दिनांक 26.11.2022 को ग्राम कसही में एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे हमराह स्टाफ के ग्राम कसही पहुंचे जहॉ गुड्डीबाई प्रजापति उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कसही थाना पनागर ने बताया था कि वह मजदूरी करती है, तथा उसके पति मुन्नालाल प्रजापति उम्र 55 वर्ष मड़ई रांझी में गुप्ता ट्रेडर्स में काम करते है। दिनांक 26.11.2022 को सुबह 8.30 बजे वह एवं उसके पति मुन्नालाल रजक मजदूरी के लिये घर से निकले, ग्राम झुरझुरू पुल तक वह और पति साथ में गये वहां से वह ग्राम झुरझुरू में गौरव शर्मा की साईट में ठेकेदार वीरेन्द्र महोबिया के साथ काम करने चली गयी और उसके पति पैदल-पैदल मडई रांझी चले गये।
वह शाम को अपने साथ काम करने वाले गांव के मजदूर राहुल गोड के साथ मोटर सायकिल में बैठकर वापस घर आ रही थी शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही हम लोग झुरझुरू नहर पुल से मुडकर कच्चे रास्ते से ग्राम कसही के लिये आगे बढे तभी रास्ते में एक व्यक्ति पडा दिखा जिसके कपडे देखकर उसने पहचान लिया कि उसके पति मुन्नालाल है, पास पहुंची तो देखा कि पति के चेहरे व गले में चोट के निशान थे तथा खून निकल रहा था, कपडे एवं टोपा में खून लगा था एवं उसके पति आह आह की आवाज कर रहे थे उसने राहुल से फोन लगवाकर ठेकेदार वीरेन्द्र महोबिया को बुलाया और पति को मोटर सायकिल से राहुल और वीरेन्द्र महोबिया की मदद से घर लेकर आयी घर आकर देखा तो उसके पति की मृत्यु हो चुकी थी। उसके पति मुन्नालाल प्रजापति की किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी धारदार हथियार से चेहरे व गले में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अपराध क्रमांक 1025/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम को दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मृतक मुन्नालाल एवं बेटे बृजेन्द्र प्रजापति का आये दिन घर मे वाद विवाद होता रहता था, बेटा ब्रजेन्द्र जो ड्राईवरी करता है ने पूछताछ पर बताया कि वह पारले फैक्ट्री रिछाई से माल लोड कर छिंदवाडा जा रहा था, भेडाघाट के पास सूचना मिलने पर वह वाहन रोड किनारे खडा कर वापस पहुंचा था, जबकि पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि घटना दिनॉक को ब्रजेन्द्र के वाहन में ग्राम निपनिया मे डीजे लोड हो रहा था, ब्रजेन्द्र 2 घंटे निपनिया गॉवा से गायब था।
शंका होने पर मृतक मुन्नालाल के पुत्र बृजेन्द्र प्रजापति उर्फ बिज्जू को अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पूछताछ की तो ब्रजेन्द्र ने बताया कि उसका पिता मुन्नालाल प्रजापति मानसिक रूप से कमजोर था एवं घर में खाना खाते या सोते-उठते समय अचानक लैट्रिन बांथरूम कर लेता था जो उसे ही साफ सफाई करनी पड़ती थी जिससे परेशान होकर करीब एक महीने पूर्व से ही पिता की हत्या करने का मन बना लिया था। दिनांक 26-11-22 को उसके पिता मुन्नालाल रांझी से काम करके लौट रहा था, रास्ते मे नहर किनारे मौका पाकर उसने पहले पिता मुन्नालाल के चेहरे पर चाकू से वार किया , पिता मुन्नालाल के जमीन पर गिर जाने पर पैर से गला दबाकर पिता की हत्या कर दी थी।
आरोपी बेटे की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के वक्त पहने कपड़े, जूते जप्त करते हुये आरोपी बिज्जू उर्फ बृजेश प्रजापति को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका - अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अंभोरे, उप निरीक्षक आकाशदीप साहू, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक विनय जायसवाल, मोनू करारे, नरेन्द्र चौरिया, देशपाल, महिला आरक्षक अभिलाषा, सैनिक विजय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   8 Dec 2022 4:51 PM IST