- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तहसील दफ्तरों में नहीं होगा राजस्व...
तहसील दफ्तरों में नहीं होगा राजस्व का काम - तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर,

आपराधिक घटनाओं पर विरोध
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तहसील दफ्तरों में सोमवार से तहसीलदार और नायब तहसीलदार काम बंद हड़ताल पर चले गये हैं। मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर बीपी द्विवेदी को ज्ञापन भी सौंपा और काम बंद हड़ताल की सूचना दी। संघ के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा का कहना है कि तहसीलदार और नायब तहसीलदारों पर प्रदेश में कई जगह हमले हो रहे हैं और अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चाहे अनूपपुर की घटना हो या फिर उचेहरा में नायब तहसीलदार पर किया गया हमला हो। दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जानी चाहिये नहीं की गई है जिसका वे विरोध कर रहे हैं। तहसीलदारों का कहना है कि वे तहसील ऑफिस में बैठेंगे जरूर लेकिन राजस्व से जुड़े कोई भी काम नहीं करेंगे। उनकी यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिये है। इस दौरान तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने प्रदर्शन भी किया। इस दौरान तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, राजेश सिंह, राकेश चौरसिया, श्यामनंदन चंदेले, संदीप जायसवाल, गौरव पांडे सहित सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
जनता होगी परेशान
तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के काम बंद करने से सबसे ज्यादा जनता परेशान होगी। नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन जैसे काम अटक जायेंगे। वैसे ही तहसील कार्यालयों में बड़ी संख्या में आवेदन पेंडिंग हैं और इनके हड़ताल पर जाने से आवेदनों की संख्या और बढ़ेगी।
Created On :   29 Dec 2020 3:53 PM IST