बोलेरो की टक्कर से ऑटो पलटा, 1की मौत ,दो गंभीर

reversal of auto in collision with Bolero, death of one and two serious
बोलेरो की टक्कर से ऑटो पलटा, 1की मौत ,दो गंभीर
बोलेरो की टक्कर से ऑटो पलटा, 1की मौत ,दो गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बांधा के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 10 बजे ऑटो क्रमांक एमपी-19आर-3587 पर सवार होकर 9 बाराती मैहर के तनाजा से रामपुर के कोरिगवां जा रहे थे।

अमरपाटन की तरफ जा रहे थे, तभी बांधा के पास सामने से आई अज्ञात बोलेरो के चालक ने लापरवाही पूर्वक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो  पलट गया। इस हादसे में जगवंश साकेत पुत्र कन्छेदी 32 वर्ष निवासी तनाजा,शिवम साकेत पुत्र रामराज 22 और उसका भाई पारस 16 वर्ष निवासी तिलौरा उमरी थाना देहात गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको एफआरवी स्टॉफ द्वारा रामपुर में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।  जहां डाक्टर ने देखते ही जगवंश को मृत घोषित कर दिया। 

अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व सरपंच की मौत 
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत खेरमाई रोड पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर लगने से घायल बाइक सवार पूर्व सरपंच की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खेरिया थाना अमरपाटन निवासी छोटेलाल मिश्रा पुत्र स्व. स्वामीदीन मिश्रा 61 वर्ष हाल बम्हनगवां के रिश्तेदार पुष्पराज कालोनी में रहते हैं, जिनके घर में शादी समारोह है। शुक्रवार सुबह हीरो होन्डा स्प्लेण्डर बाइक पर सवार होकर वह रिश्तेदार के घर जा रहे थे।

तकरीबन साढ़े 10 बजे जैसे रीवा रोड से खेरमाई की तरफ मुड़े तभी कोई अज्ञात वाहन जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकला। इस हादसे में श्री मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डा. रीवा रेफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस रवाना होते ही उनकी सांसें थम गईं। तब ने पंचनामा कार्यवाही कर लाश का पोस्टमार्टम कराया। अब तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका। श्री मिश्रा तीन बार सरपंच रह चुके थे।

 

Created On :   28 April 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story