मंदाकिनी में प्रदूषण रोकने के उपायों की समीक्षा - एमपीपीसीबी के साथ विशेषज्ञों का दल आज चित्रकूट में 

Review of measures to prevent pollution in Mandakini - team of experts with MPPCB today in Chitrakoot
 मंदाकिनी में प्रदूषण रोकने के उपायों की समीक्षा - एमपीपीसीबी के साथ विशेषज्ञों का दल आज चित्रकूट में 
 मंदाकिनी में प्रदूषण रोकने के उपायों की समीक्षा - एमपीपीसीबी के साथ विशेषज्ञों का दल आज चित्रकूट में 

डिजिटल डेस्क सतना। चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी को प्रदूषण से बचाने के उपायों में तेजी  लाने के लिए  मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञों का एक दल 26 फरवरी को चित्रकूट पहुंचेगा। नदी तट का निरीक्षण किया जाएगा और हर संभव वैकल्पिक उपायों की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान नगर पंचायत के सीएमओ भी उपस्थित रहेंगे। गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
 सीवर प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश :------
बैठक में चित्रकूट के सीवर प्रोजेक्ट की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की गई।  इस दौरान नगर पंचायत के प्रतिनिधि के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर ऋषभ चौधरी  भी उपस्थित रहे। बैठक में डा.श्रीवास्तव ने प्रोजेक्ट वर्क में तेजी लाने और मंदाकिनी नदी क्षेत्र और उसके आसपास स्वच्छता की विशेष व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में तय किया गया कि नदी के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार होटल,धर्मशाला और शादी घरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का भी निर्णय लिया गया।
 

Created On :   26 Feb 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story