- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहकारी बैंक शाखा और समितियों के...
सहकारी बैंक शाखा और समितियों के कामकाज की हुई समीक्षा
डिजिटस डेस्क पन्ना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मानवेन्द्र सिंह परमार द्वारा आज दिनांक १२ जनवरी को बैक की १० शाखाओ एवं उनसे सम्बद्ध ८८ प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समितियो कें प्रबंधको के साथ आनलाइन समीक्षा कर ऋण वितरण, वसूली, उर्पाजन कार्य लंबित सीएम हेल्प लाइन शिकायतो के संबंध मे निर्देश दिये गये। उन्होने अल्पकालीन फसल ऋण वसूली कृषि संबंधी गतिविधियो मे ऋण वितरण के साथ-साथ अन्य विकासात्मक कार्य हेतु निर्धारित लक्षणो मे प्रगती लाने एवं अपने मुख्यालय मे रहकर ऋण वसूली और कृषि संबद्ध गतिविधियो मे ऋण वितिरण, भू-अभिलेख पोर्टल पर ऋण प्रविष्टी सहित विभिन्न विकासात्मक कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्यो की पूर्ति की समीक्षा की गई। वर्चुअल बैठक मे बैक के शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, अमोल सिंह जयनारायण पाठक, महेश पटेल, शिवचरण सोनी, बी.डी. शुक्ला, राजेश कोरी, इलियास खान एवं सभी शाखाओ के क्षेत्राधिकारी एवं फील्ड स्टाफ को फसल ऋण वसूली ऋण वितरण भू-अभिलेख पोर्टल पर प्रविष्टी करने, उर्पाजन से संबधित कार्य व समस्त लक्ष्यो की शत प्रतिशत की निर्देश दिये गये।
Created On :   13 Jan 2022 1:03 PM IST