एक माह में मिलेगी कृष्णा- मराठवाड़ा सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार करोड़ की संशोधित प्रशासनिक मंजूरी

Revised administrative approval for Krishna-Marathwada irrigation project will be available in a month
एक माह में मिलेगी कृष्णा- मराठवाड़ा सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार करोड़ की संशोधित प्रशासनिक मंजूरी
विधान परिषद एक माह में मिलेगी कृष्णा- मराठवाड़ा सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार करोड़ की संशोधित प्रशासनिक मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कीकृष्णा- मराठवाड़ा सिंचाई परियोजना के तीन चरणों के लिए 11 हजार करोड़ रुपए की संशोधित प्रशासनिक मंजूरी एक महीने में दी जाएगी। विधान परिषद में प्रदेश के जल संसाधन राज्य मंत्री बच्चू कडू ने यह आश्वासन दिया। मंगलवार को सदन में भाजपा सदस्य रणजीतसिंह मोहिते पाटील ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिएकृष्णा- भीमा स्थिरीकरण परियोजना का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में कडू ने कहा कि कृष्णा- मराठवाड़ा सिंचाई परियोजना के लिए संशोधित प्रशासनिक मंजूरी दी जाएगी। इससे 33 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ सकेगी। कृष्णा- भीमा स्थिरीकरण परियोजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट मेंसरकार मजबूती अपना पक्ष रखेगी। इस दौरान राष्ट्रीय समाज पक्ष के सदस्य महादेव जानकर ने कहा कि सरकार को सिंचाई परियोजना के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए। इस पर कडू ने कहा कि जहां पर प्यास है सरकार वहां पर पानी पहुंचाएगी। इस पर उपसभापति नीलम गोर्हे ने कहा कि कडू विदर्भ के हैं। उन्होंने हिंदी में आश्वासन दिया है।

विधान भवन परिसर में लगेगी गणपतराव देशमुख की प्रतिमा

सोलापुर के सांगोला सीट से 11 बार विधायक रहे दिवंगत गणपतराव देशमुखकी प्रतिमा विधान भवन परिसर में लगाई जाएगी। मंगलवार कोराज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह आश्वासन दिया। विधान परिषद में शेकाप के सदस्य जयंत पाटील ने देशमुख की प्रतिमा लगाने की मांग की थी। पाटील ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार प्रतिमा बनाने के लिए आश्वासन दे चुके हैं। इस पर विधान परिषद में सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने कहा कि मेरी अध्यक्षता में प्रतिमा बनाने के लिए समिति बनाई जाएगी। जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में इस समिति की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बुलाकर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। सभापति ने कहा कि देशमुख की प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए जिससे उनके काम की झलक नजर आए।
 

Created On :   28 Dec 2021 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story