नर्मदे हर-हर के जयकारे से गूँजे रेवा तट, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा महाआरती में शामिल हुए बड़ी संख्या भक्तगण नर्मदे हर-हर के जयकारे से गूँजे रेवा तट, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माँ नर्मदा का प्राकट्योत्सव शहर में धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया और आस्था की डुबकी लगाई। विभिन्न संस्थानों से चुनरी अर्पित कर माँ नर्मदा का श्रंृगार किया गया। ग्वारीघाट सहित अन्य घाटों में शाम को महाआरती, आरती कर माँ नर्मदा का पूजन किया गया। ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट सहित अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। मात नर्मदे हर-हर के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान था। प्राकट्योत्सव को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमाओं का विशेष पूजन व महाआरती की गई। इस दौरान दिनभर नर्मदा तट से लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूजन, अनुष्ठान के साथ भंडारे आयोजित किए गए। विशेष दिन होने के कारण नर्मदा तट पर अलौकिक दर्शन देखने को मिले, माँ नर्मदा के भक्त भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान भक्तों ने हजारों लीटर दूध से माँ का दुग्धाभिषेक किया। चुनरी सहित हजारों नारियल अर्पित किए गए।
ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट पर श्रद्धालुओं के पहुँचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इससे ग्वारीघाट रोड पर कई बार जाम की स्थिति निर्मित हुई। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की। ग्वारीघाट में झंडा चौक पर ही वाहनों को रोक दिया गया था, ताकि घाट पर वाहन न पहुँच पाएँ। वहीं तिलवाराघाट, भेड़ाघाट एवं लम्हेटाघाट में भी पुलिस जवान तैनात किए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घाटों पर पहुँचकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
नौ ग्रहों ने की माँ नर्मदा की महाआरती
ग्वरीघाट में माँ नर्मदा का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। विश्वास सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा गौपूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष अमर मिश्रा ने बताया िक 11 बजे रुद्राभिषेक, 4 बजे कन्यापूजन, 5 बजे माँ नर्मदा का दुग्ध अभिषेक किया गया। शाम को नौ ग्रहों द्वारा माँ नर्मदा की महाआरती की गई। इसके बाद हलवे का भोग लगाया गया एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर गौरी शंकर दुबे, शक्ति मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, शिवम चौबे, अक्षय चौबे, सुनील अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
तट पर चलाया स्वच्छता अभियान-
ग्वारीघाट में वॉक एंड क्लीन परिवार द्वारा पुलिस थाने से सिद्धघाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खंडेलवाल ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मदन दुबे, तेजस्वी पांडे, गनपत कोष्टा, राजेन्द्र तिवारी, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रक्तदान कर पीडि़त मानवता की सेवा ही माँ नर्मदा की सच्ची पूजा
रक्त का कोई विकल्प नहीं है, विज्ञान भी आज तक इसका कोई विकल्प नहीं ढूँढ पाया है। ऐसे में माँ नर्मदा के प्राकट्योत्सव पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना ही माँ नर्मदा की सच्ची पूजा है। उक्त उद््गार भक्तिधाम परिसर ग्वारीघाट में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वामी अशोकानंद महाराज, डॉ. कैलाश गुप्ता, डॉ. जितेंद्र जामदार ने व्यक्त किए। भक्तिधाम कर्तव्य सामाजिक परिषद, माँ नर्मदा रक्तदान ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वसंत घोडावत, विध्येश भापकर, करिश्मा शर्मा, श्रेया खण्डेलवाल, डॉ. संजय असाटी, डॉ. राजेश जायसवाल, सोनिया वाकुलकर, डॉ. अर्चना शुक्ला आदि की उपस्थिति रही।
पौधे रोपकर किया प्रकृति का श्रंृगार-
भैयाजी सरकार की प्रेरणा से संस्कार कावड़ यात्रा समिति ने संयोजक शिव यादव के नेतृत्व में पितृ पार्क ग्वारीघाट में आम के पौधे रोपकर प्रकृति का श्रंृगार किया। इस अवसर पर राजेंद्र मिश्रा, रविंद्र कुशवाहा, दिलीप दुबे, विजय यादव, गौरैया यादव आदि उपस्थित थे।
निकली नर्मदा जनसंदेश यात्रा-
कमला नेहरू नगर गढ़ा रोड व्यापारी संघ, जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, सम्पूर्ण हिंदू श्रंृखला चैरिटेबल, विकास समिति द्वारा भ्रमण कर लोगों को माँ नर्मदा को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया एवं संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर पं. धनंजय बाजपेई, दिलीप रोहड़ा, शशांक बर्मन, विजय गुप्ता, अखिलेश मेहता, राजा खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।
नर्मदा क्षेत्र को हराभरा रखने िकया पौधों का वितरण-
माँ नर्मदा नदी मंडल एवं नर्मदा सेवा संस्थान के तत्वावधान में सुबह नर्मदा पूजन किया गया। इसके बाद नर्मदा क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिए पौधों का वितरण किया गया। रात्रि 12 बजे तक आरती के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर सुजीत अवस्थी, विकास मिनोचा, अभिषेक मिश्रा, पिंकी बर्मन, सोनू कालेबे, सचिन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
महिला मंडल ने अर्पित की 121 फीट की चुनरी-
मातृशक्ति महिला मंडल द्वारा 121 फीट की चुनरी अर्पित कर माँ नर्मदा का श्रंृगार किया गया। नर्मदा तट और जल को स्वच्छ रखने का संदेश भी िदया गया। इस अवसर पर अनुराधा सोंधिया, रूबी पटेल, धारणा कश्यप, आरती सोंधिया, मेघा रेकवार आदि मौजूद रहीं।
माई की प्रतिमा की स्थापित-
माँ नर्मदा दाई अम्मा परिवार द्वारा माँ नर्मदा की प्रतिमा स्थापित कर प्राकट्योत्सव पर कलश यात्रा निकालकर पूजन किया गया। आज भंडारे एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं ने उपस्थिति की अपील की है।
माँ नर्मदा पुराण प्रारंभ-
शनिधाम दादाश्री ठनठनपाल घाट भटौली में सोमवार को माँ नर्मद पुराण का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन पं. हिमांशु महाराज ने किया। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन हो रहा है। इस दौरान डॉ. राजेन्द्र पिल्ले, चिंटू चौकसे, रामेश्वरदास जंगली बाबा, राजेश पण्डेय, मुन्ना यादव आदि मौजूद रहे।

 

Created On :   8 Feb 2022 5:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story