आज से नियमित रूप से चलेगी रीवा-इतवारी स्पेशल

Rewa-Itwari special will run regularly from today
आज से नियमित रूप से चलेगी रीवा-इतवारी स्पेशल
आज से नियमित रूप से चलेगी रीवा-इतवारी स्पेशल

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को आज से नागपुर जाने के लिए एक और विकल्प मिलने जा रहा है, क्योंकि पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने रीवा-इतवारी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को 24 फरवरी से नियमित रूप से चलाने की घोषणा करते हुए समय-सारणी जारी कर दी है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया िक रीवा से इतवारी नागपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक  सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से चलेगी। जो रीवा से शाम 5.30 बजे चलकर सतना, मैहर, कटनी होते हुए रात 9.30 बजे जबलपुर पहुँचेगी और 10 मिनट का हॉल्ट लेने के बाद ब्रॉडगेज लाइन से नैनपुर, गोंदिया होते हुए इतवारी पहुँचेगी। वहीं वापसी में इतवारी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। जो इतवारी से शाम 6.30 बजे चलकर सुबह 4 बजे जबलपुर आएगी। 

Created On :   24 Feb 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story