- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में...
रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में फरार आरोपी पर इनाम घोषित
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण काल के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार रेमडेसिविर कालाबाजारी के मामले में दीपक बिसेन निवासी परसवाड़ा बालाघाट के खिलाफ धारा 188, 420, 467, 468, 471, 34 एवं 3 महामारी अधिनियम तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद ओमती पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बालाघाट पुलिस से सहयोग माँगा गया था। वहाँ की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब उसके घर पहुँची तो पता चला कि वह एक दिन पहले ही घर से बिना बताए कहीं चला गया है। उसके बाद से लगातार उसकी पतासाजी के प्रयास जारी थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने व सूचना देने वाले को एसपी ने 5 हजार नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   3 Aug 2021 4:20 PM IST