हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के फरार बेटे सरताज सहित फरार 13 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित

Reward declared on the arrest of 13 absconding accused including Razzaqs absconding son Sartaj
 हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के फरार बेटे सरताज सहित फरार 13 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित
जिला कोर्ट परिसर में उत्पात करने वाले  हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के फरार बेटे सरताज सहित फरार 13 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछले दिनों यहां जिला कोर्ट परिसर में उत्पात करने वाले हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के फरार बेटे सरताज सहित फरार 13 आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पॉच-पॉच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है । पुलिस ने इस संबंध में बताया कि थाना ओमती में अपराध क्रमांक  429/21 धारा 147, 186, 294, 225, 332, 353, 506, 120 बी, 109 भादवि एवं 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एस.सी.एस.टी. के प्रकरण में आरोपी एहफाज उर्फ एफराज, मोह. अब्बास , राजू उर्फ रियाज, मोहमूद, मोह. सज्जाद, कमरूल इबाद, मोह. वसीम, मोह. बिलाल, मोह. तौसीफ, शेखू उर्फ अब्दुल सईद, अब्दुल मजीद, माजिद मूसा,  मोह. सरताज फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।  
1-एफराज उर्फ एहफाज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला  ओमती
2-मोह. अब्बास पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
3-राजू उर्फ रियाज पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
4-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
5-सज्जाद पिता मोह. अब्बास निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
6- कमरूल इबाद पिता राजा खान निवासी छोटी  ओमती चौक बेलबाग
7- मोह. वसीम पिता मोह. शमीम निवासी नया मोहल्ला ओमती
8- मोह. बिलाल पिता मोह. कलाम निवासी नया मोहल्ला ओमती
9- मोह. तौसीफ पिता मो. नसीर निवासी नया मोहल्ला ओमती
10-शेखू उर्फ अब्दुल सईद पिता अब्दुल हसीब निवासी सरफराज पेंटर का बाडा नया मोहल्ला ओमती
11- अब्दुल मजीद उर्फ करिया पिता अब्दुल वहीद उर्फ बच्चन कबाड़ी निवासी अब्दुल उस्ताज का अखाड़ा नया मोहल्ला ओमती
12-माजिद उर्फ मूसा पिता बाबू खान निवासी नया मोहल्ला थाना ओमती
13-मोह. सरताज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
 उपरोक्त फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/- (पॉच-पॉच हजार रूपये)  के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ  बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।
 

Created On :   8 Sept 2021 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story