करोड़ों की ठगी करने वाले बुक सेलर की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित

Reward declared on the arrest of crores of book sellers
करोड़ों की ठगी करने वाले बुक सेलर की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित
करोड़ों की ठगी करने वाले बुक सेलर की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । उखरी क्षेत्र में फर्जी संस्था बनाकर युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी बुक सेलर बोरना, बिहार निवासी कुमार सानू की गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इसी मामले में एक अन्य आरोपी बोरना निवासी रोशनी पर छह हजार रुपये का इनाम रखा गया है। सिवनी निवासी राजभान यादव पर पाँच हजार, नीरज रैकवार पर तीन हजार, सुनील चौधरी पर एक हजार रुपये सहित अन्य आरोपी अक्षय प्रताप सिंह, राहुल झारिया  पर पाँच-पाँच हजार, जैनुस्बा पर चार हजार, नीलेश गोस्वामी तथा शुभम कुशवाहा पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 
अपनी पीठ थपथपा रही कोतवाली पुलिस
 फर्जीवाड़े के मामले में कोतवाली पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी कुमार शानू को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस फर्जीवाड़े का सारा ठीकर उन कर्मचारियों पर मढ़कर अपनी पीठ थपथपा रही है जो बेगुनाह हैं। इन आरोपों को लेकर युकां शहर अध्यक्ष जितिन राज, रिजवान अली कोटी, शिशिर नन्होरिया, बादल पंजवानी, कपिल भोजक, शुभम बोहित ने एएसपी क्राइम शिवेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की माँग की है।
 

Created On :   23 Dec 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story