- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खेत पर जाकर फसल देखेंगे आरआई व...
खेत पर जाकर फसल देखेंगे आरआई व पटवारी - 7 दिनों में जाँच करके पेश करनी होगी इसकी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गेहूँ की खरीदी को लेकर प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सिकमी पर जमीन लेने वाले 10 हेक्टेयर से अधिक रकबे वाले किसानों की जाँच पड़ताल की जाए। आदेश में संभावना व्यक्त की गई है कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य की राशि लेने के लिए कई लोग फर्जी तरीके से इसका लाभ उठा सकते हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस कार्य को प्राथमिकता में लिया जाए और 7 दिनों में इसकी िरपोर्ट पेश की जाए। ध्यान रहे कि 25 मार्च से गेहूँ की खरीदी शुरू हो जाएगी। गेहूँ खरीदी के लिए इस बार 49 हजार 592 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इस आँकड़े के अनुसार माना जा रहा है कि खरीदी भी िरकॉर्ड स्तर पर होगी। खरीदी के दौरान फर्जीवाड़ा न हो सके इसके लिए प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है। शुक्रवार को अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि पूर्व में ऐसी कई िशकायतें हमारे पास पहुँची हैं कि धान और गेहूँ खरीदी के दौरान जो वास्तविक किसान हैं उनकी फसल बाद में तौली जाती है, कई व्यापारी भी इसमें अनुचित तरीके से लाभ उठा लेते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जितनी भूमि िसकमी में ली गई है उसकी जाँच की जाए और 10 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वाले किसानों ने गेहूँ की फसल लगाई है या नहीं इसकी पड़ताल भी आरआई और पटवारी करें एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक के पास 20 मार्च तक अपनी िरपोर्ट पेश करें।
इनका कहना है
गेहूँ की फसल कितने रकबे में लगी है और जिन किसानों ने पंजीयन कराए हैं उनके खेतों में गेहूँ की फसल है कि नहीं इसकी जाँच की जानी है। 7 दिनों में जाँच करके अनुविभागवार और समितिवार िरपोर्ट देनी है। जहाँ भी गड़बड़ी मिलेगी कार्रवाई की जाएगी। वैसे हर जिले में इस तरह की जाँच के आदेश हुए हैं।
एमएनएच खान जिला आपूर्ति नियंत्रक
Created On :   14 March 2020 1:48 PM IST