रिज बाजार को मिलेगा नया रास्ता, सर्वे करने पहुंचे कर्मी -वर्षों से आवाजाही के लिए परेशानी झेल रहे सैकड़ों लोग

Ridge market will get new way, workers who come to survey - people suffering from years
रिज बाजार को मिलेगा नया रास्ता, सर्वे करने पहुंचे कर्मी -वर्षों से आवाजाही के लिए परेशानी झेल रहे सैकड़ों लोग
रिज बाजार को मिलेगा नया रास्ता, सर्वे करने पहुंचे कर्मी -वर्षों से आवाजाही के लिए परेशानी झेल रहे सैकड़ों लोग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रिज बाजार में रहने वाले सैकड़ों लोगों को आवाजाही के लिए एक ही रास्ता है, जिसे अक्सर ही सैन्य प्रशासन द्वारा बंद कर दिया जाता है ऐसे में ये लोग अपने क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाते हैं। पिछली बारिश में ही जब रास्ता बंद कर दिया गया था, तब कई लोग बीमार थे और वे डॉक्टर के पास तक नहीं जा पाए थे। ऐसे में इस समस्या को लेकर जनता ने केन्ट बोर्ड प्रशासन से हस्तक्षेप की माँग की और केन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष व पार्षद के प्रयासों से अब यह समस्या हल होने वाली है। रिज बाजार से रादुविवि की ओर एक नया रास्ता बनाया जाएगा जिसके लिए शुक्रवार को सर्वे किया गया। केन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे ने बताया कि रिज बाजार के लोगों के लिए नई सड़क बनाई जाएगी, जिसके लिए आज सर्वे का कार्य करने डीईओ, सैन्य एवं छावनी परिषद के कर्मचारी एकत्र हुए थे। सभी ने रिज बाजार से रादुविवि की ओर भूमि का मुआयना किया और नई सड़क की संभावनाएँ तलाशीं। इस मौके पर पार्षद राजीत यादव भी उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि लोगों की यह समस्या लम्बे समय है और जल्द ही इसका हल निकले यह प्रयास किया जा रहा है।  

Created On :   19 Dec 2020 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story