6 हाईवे से कनेक्ट होगा रिंग रोड 118 किमी हो सकती है लंबाई

Ring road will be connected to 6 highways, the length may be 118 km
6 हाईवे से कनेक्ट होगा रिंग रोड 118 किमी हो सकती है लंबाई
शहर में नहीं बढ़ेगा अनावश्यक यातायात का दबाव 6 हाईवे से कनेक्ट होगा रिंग रोड 118 किमी हो सकती है लंबाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में प्रस्तावित रिंग रोड को कुछ इस आकार में बनाया जाएगा कि यह आसपास से गुजरने वाले सभी हाईवे से कनेक्ट होगा। किसी भी हाईवे से आने वाले व्यक्ति को यदि जबलपुर शहर के अंदर नहीं आना और आसपास के किसी अन्य शहर में जाना है तो बाहर से रिंग रोड का उपयोग करते हुये आगे बढ़ सकता है। शहर में बनने वाली रिंग रोड को अब सभी हाईवे से सीधे कनेक्ट करने के आधार पर ही इस रिंग रोड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पूर्व से लेकर पश्चिम, उत्तर, दक्षिण के हिस्से में जबलपुर से जितने भी हाईवे जुड़ते हैं उनसे िरंग रोड को जोड़ा जाएगा तो संभावना यह भी बन रही है इसकी लंबाई 112 से बढ़कर 118 किलोमीटर तक हो सकती है। शुरुआत में इसकी लंबाई 112 निर्धारित थी पर इसमें नये प्लान के तहत कुछ किलोमीटर का इजाफा भी हो सकता है। 
दिल्ली से आदेश, जल्द भेजें डीपीआर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के अधिकारियों से कहा है कि इसकी डीपीआर जल्द तैयार कर भेजें। डीपीआर के मिलने पर इसके निर्माण की राशि और निर्माण एजेंसी जल्द तय की जा सकती है। एनएचएआई के अधिकारी कहते हैं कि जिस हिसाब से इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर वर्क चल रहा है उसके अनुसार इसका निर्माण जमीनी तौर पर नए साल में शुरू हो सकता है। जनवरी माह तक  पूरी संभावना है कि इसका भूमि पूजन कर दिया जाएगा। रिंग रोड को लेकर 3 दिन पहले केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ही अब इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश भी दिये गये हैं। इसके लिए कंसल्टेंट वर्क चल रहा है।  सभी हाईवे से कनेक्ट करेंगे 
* जो रिंग रोड का प्रस्ताव हम तैयार कर रहे हैं उसको कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि हर हाईवे से आने वाला व्यक्ति इससे कनेक्ट रहे। जबलपुर से जुड़े अन्य हाईवे से उसे आगे बढऩा है तो शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं होगी। हमें जो काम सौंपा गया है हम उसको जल्द पूरा कर देंगे। संभावना यही बन रही है कि नए साल की शुरुआत तक इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा। 
-सोमेश बांझल प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई 
 

Created On :   27 Sept 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story