- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राइजिंग मेन लाइन का काम, शाम को...
राइजिंग मेन लाइन का काम, शाम को नहीं मिलेगा पानी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ललपुर की राइजिंग मेन लाइन को सीधा करने का कार्य आज गुरुवार की सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। प्लांट को बंद कर दिया जाएगा और टंकियों को भरने का कार्य सुधार कार्य पूरा होने यानी शुक्रवार की रात से ही संभव हो पाएगा। इस प्रकार आधे शहर की जनता को अब शनिवार को ही पानी मिल पाएगा। इससे कई क्षेत्रों में पानी की दिक्कत हो सकती है। हालाँकि नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी।
प्रेशर बढ़ाने जरूरी है कार्य - इस मामले में निगमायुक्त संदीप जीआर का कहना है कि वर्तमान में राइजिंग मेन लाइन बस्तियों से होकर निकली है और तिरछी है, इसे सीधा करने से प्रेशर बढ़ जाएगा ।जिससे टंकियों को कम समय में ही भरा जा सकेगा। आपने कहा कि जनता को होने वाली असुविधा के िलए खेद है।
Created On :   1 July 2021 3:41 PM IST