- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीएम पद के चलते भाजपा में शामिल...
सीएम पद के चलते भाजपा में शामिल होने की लगी है होड़ : राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने भाजपा की ओर से विपक्षी दलों के विधायकों को पार्टी में शामिल करने को लेकर कटाक्ष किया है। सोमवार को राऊत ने कहा कि उगते सूर्य को नमस्कार करना मौजूदा राजनीति की एक पद्धति हो गई है। जिस दल के पास मुख्यमंत्री पद होता है उस पार्टी में ज्यादा लोग शामिल होते हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायकों को शामिल करने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कोई स्पर्धा नहीं है। विपक्ष के विधायकों को डर लग रहा है कि यदि वे युति में शामिल नहीं होंगे तो विधानसभा चुनाव हार जाएंगे। इसलिए वे भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। भाजपा की तुलना में शिवेसना ने विपक्षी दलों के बहुत ही कम नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया है। राऊत ने कहा कि विपक्ष के जो विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं उन्हें विचारधारा से कुछ लेना देना नहीं है। यह केवल जरूरत और समझौते की राजनीति है। भाजपा को भी ऐसा करना पड़ रहा है कि क्योंकि पार्टी को खुद का अस्तिस्व, महत्व और सत्ता में बने रहना है।
शिवसेना नेता ने कहा: विपक्ष का अस्तित्व जरूरी
राऊत ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस को पार्टी विधायकों के टूटने को लेकर चिंता हो रही है। लेकिन जब कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए शिवसेना के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया था तो सोचिए कि उस वक्त हमारी कैसी भावना रही होगी। विपक्षी दलों के 50 विधायक भाजपा के संपर्क में होने के प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन के दावे पर राऊत ने कहा कि महाजन देश के बहुत बड़े नेता हैं। अब विपक्षी दलों के पास कितने विधायक बचे हुए हैं यह मुझे नहीं पता। लेकिन हमें लगता है कि संसदीय परंपरा में विपक्ष का अस्तित्व होना चाहिए। यदि विपक्ष नहीं रहेगा तो सत्ताधारी बेलगाम हो जाते हैं।
Created On :   29 July 2019 7:18 PM IST