रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में तैयार होंगे कर्मकाण्डी पंडित

ritualistic pandit will be ready in rani durgavati university
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में तैयार होंगे कर्मकाण्डी पंडित
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में तैयार होंगे कर्मकाण्डी पंडित रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में तैयार होंगे कर्मकाण्डी पंडित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारतीय संस्कृति एवं वैदिक कर्मानुष्ठान की व्यापकता को देखते हुए अपने धार्मिक रीति-रिवाजों को जानने एवं जनमानस तक समुचित ज्ञान को पहुँचाने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक वर्षीय पीजी कर्मकाण्ड डिप्लोमा की मान्यता कार्यपरिषद द्वारा स्वीकृत हो गई है।  कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र की अध्यक्षता में यह कर्मकाण्ड डिप्लोमा कोर्स संस्कृत पालि एवं प्राकृत विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। कोर्स सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए तो उपयोगी है ही, किन्तु जो कर्मकाण्ड के द्वारा अपनी आजीविका चलाना चाहते हैं या चला रहे हैं, उनके लिए श्रेयस्कर होगा। जो नई युवा पीढ़ी  भारतीय सेवा में धर्मगुरु के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए एमए संस्कृत के साथ कर्मकाण्ड डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता है, इसलिए एक साल के इस डिप्लोमा से जबलपुर समेत आसपास के कई जिलों के छात्रों को लाभ मिलेगा। यूनिवर्सिटी में इस कोर्स के लिए  30 सीटें हैं, जिसके लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी पर प्रारंभ हो गई है।

Created On :   9 Aug 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story