- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऋतुजा लटके पर शिंदे गुट से चुनाव...
ऋतुजा लटके पर शिंदे गुट से चुनाव लड़ने का दबाव, उद्धव गुट ने लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना ने आरोप लगाया है कि दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके पर एकनाथ शिंदे गुट की ओर से चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा है। ठाकरे गुट के नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल परब ने बुधवार को पत्रकारों से दावा किया कि मुंबई महानगर पालिका के वार्ड ‘के’ में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर काम कर रहीं ऋतुजा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है जिससे उन पर शिंदे गुट की ओर से चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा सके। उन्हें मंत्रिपद का भी लालच दिया जा रहा है। लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि लटके परिवार उद्धव ठाकरे के साथ ही रहेगा।
परब ने दावा किया कि बीएमसी आयुक्त इकलाब सिंह चहल पर ऋतुजा का इस्तीफा स्वीकार न करने के लिए दबाव है। बता दें कि ऋतुजा के पति और शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद खाली हुई अंधेरी सीट पर उपचुनाव घोषित किया गया है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने यहां से ऋतुजा को उम्मीदवार घोषित किया है।
मेरी निष्ठा उद्धव ठाकरे के साथः ऋतुजा लटके
चर्चा इस बात की भी है कि ऋतुजा की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात हुई है लेकिन ऋतुजा ने ही इसे खारिज करते हुए दावा किया कि पति की तरह उनकी भी निष्ठा उद्धव ठाकरे के साथ है और वे ठाकरे गुट की ओर से ही चुनावी मैदान में उतरेंगी। ऋतुजा ने बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल से मुलाकात कर उनसे तुरंत अपना इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की है। उपचुनाव के लिए 14 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है अगर ऋतुजा का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो वे नामांकन नहीं भर पाएंगी।
मुझ पर दबाव नहीं-चहल
वहीं इकबाल सिंह चहल ने कहा कि है ऋतुजा का इस्तीफा स्वीकार न करने के लिए उन पर कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि नियम मुझे इस्तीफे पर 30 दिन में फैसला लेने की इजाजत देते हैं। उन्होंने 3 अक्टूबर को इस्तीफा दिया है। सरकार की ओर से दवाब का कोई सवाल नहीं है।
Created On :   12 Oct 2022 9:42 PM IST