- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदित्य से कभी नहीं मिली रिया...
आदित्य से कभी नहीं मिली रिया चक्रवर्ती, वकील ने कहा- जांच एजेंसियां के सवालों का जवाब देने तैयार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ नाम जोड़े जाने को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए बयान जारी कर सफाई दी है। अभिनेत्री का दावा है कि वे आदित्य के बारे में सिर्फ इतना जानतीं हैं कि वे शिवसेना नेता हैं। व्यक्तिगत रुप से वे आदित्य से कभी नहीं मिलीं और फोन या दूसरे माध्यमों से भी दोनों के बीच कभी कोई संपर्क नहीं हुआ। इसके अलावा अभिनेता डिनो मोरिया से भी उनकी मुलाकात केवल कार्यक्रमों के दौरान हुई है। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर पैसों के हेरफेर का भी आरोप लगाया है जिसकी जांच ईडी और सीबीआई कर रहे हैं। इस पर भी सफाई देते हुए बयान में कहा गया है कि रिया को ईडी और मुंबई पुलिस ने जब भी बयान दर्ज करने बुलाया वह जांच एजेंसियों के सवालों के जवाब देने हाजिर हुईं।
सुशांत से रिश्तों और पैसों के लेनदेन को लेकर उससे सवाल पूछे गए। रिया के फोन, लैपटॉप के साथ उसका डीएनए सैंपल भी लिया गया है। मुंबई पुलिस और ईडी ने रिया का बैंक स्टेटमेंट, इंकमटैक्स रिटर्न, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और इलेक्ट्रानिक डेटा भी जांच एजेंसियों के पास है। लेकिन रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस की जांच रिपोर्ट सुप्रीमकोर्ट में सौंपी गई है। रिया पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन वह चुप हैं क्योंकि इससे सच्चाई नहीं बदल जाएगी। वकील के मुताबिक रिया तीसरी जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के लिए भी तैयार हैं।
दिसंबर से सुशांत के साथ लिव इन में थी रिया
बयान में कहा गया है कि एक ही इंडस्ट्री से जुड़े होने के चलते दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। लेकिन पिछले साल अप्रैल महीने में एक पार्टी में सुशांत से मुलाकात के बाद दोनों की नजदीकी बढ़ी। इसके बाद दोनों डेट करने लगे। पिछले साल दिसंबर महीने से रिया सुशांत के बांद्रा स्थित घर में रहने लगी थी। दोनों इस साल 8 जून तक साथ थे। बयान में यह भी दावा किया गया है कि अप्रैल महीने में नशे में धुत सुशांत की बहन ने घर में सो रही रिया के साथ अश्लील हरकत की थी।
पूर्व मैनेजर का दावा सुशांत की हुई हत्या
सुशांत के पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य ने दावा किया है कि अभिनेता के स्टाफ ने ही मिलकर उनकी हत्या की है। अंकित के मुताबिक चार दिन पहले उन्हें भी फोन पर धमकी दी गई है कि अगर वे सुशांत केस में गवाह बने तो उन्हें मार दिया जाएगा। सुशांत के चचेरे भाई और विधायक नीरज सिंह ने आशंका जताई है कि गवाहों की भी हत्या की जा सकती है, क्योंकि उन्हें मुंबई पुलिस सुरक्षा नहीं दे रही है।
ईडी ने दर्ज किया सुशांत के पिता का बयान
ईडी ने रिया के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज कराने वाले सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने उनसे सुशांत के खातों और लेनदेन से जुडी जानकारी मांगी। जांच एजेंसी ने सिंह से पूछा कि उन्हें सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए गायब होने की जानकारी कैसे मिली।
Created On :   18 Aug 2020 6:10 PM IST