- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्रग्ज केस : रिया और शौविक...
ड्रग्ज केस : रिया और शौविक चक्रवर्ती की जमानत पर फैसला कल - विशेष अदालत में हुई सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शौविक सहित 6 आरोपियों की जमानत पर शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकती है। गुरुवार को सभी आरोपियों के जमानत आवेदन पर न्यायाधीश जी बी गुरव के सामने सुनवाई हुई। रिया ने जमानत आवेदन में दावा किया है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। उनका ड्रग्स सिंडिकेट से कोई संबंध नहीं है।
रिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उसे भायखला जेल में रखा गया है। जबकि सरकारी वकील ने रिया सहित अन्य आरोपियों की जमानत का विरोध किया। इससे पहले मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने रिया के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए रिया ने विशेष अदालत में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। जिस पर न्यायाधीश ने सभी पक्षों को सुनने के बाद शुक्रवार को अपना फैसला सुनाने की बात कही है।
Created On :   10 Sept 2020 6:45 PM IST