माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी को 1 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

Riyaz Bhati close aide of mafia gangster Dawood Ibrahim, sent to police custody till October 1
माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी को 1 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
अदालत माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी को 1 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस के जबरन वसूली पथक ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी को कारोबारी से जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले में छोटा शकील का साढ़ू सलीम इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट भी आरोपी है। सलीम फ्रूट को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने दाऊद गिरोह से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने मामले में उसे हिरासत में लेने के लिए भी अदालत में अर्जी दाखिल की है। अदालत से इजाजत मिलने के बाद उसे भी मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक कारोबारी की शिकायत के आधार पर भाटी और सलीम के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने दाऊद के नाम पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर उससे 30 लाख रुपए कीमत की कार और साढ़े सात लाख रुपए नकद वसूल लिए थे। शिकायत के बाद भाटी को सोमवार को अंधेरी इलाके से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। 

सीनियर इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गणोरे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 1 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। भाटी इससे पहले भी जबरन वसूली, जमीन पर कब्जा करने और गोलीबारी जैसे आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह दो बार फर्जी पासपोर्ट पर देश छोड़कर भागने की कोशिश के आरोप में भी पकड़ा जा चुका है। 

 

Created On :   27 Sept 2022 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story