23  मिनट में 96 सैंपल का परिणाम देगी आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन

RNA extraction machine will give results of 96 samples in 23 minutes
23  मिनट में 96 सैंपल का परिणाम देगी आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन
23  मिनट में 96 सैंपल का परिणाम देगी आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन

रोटरी साउथ ने 35 लाख की लागत की मशीन मेडिकल को सौंपी वर्चुअल कार्यक्रम में तन्खा बोले- सेवा ही रोटेरियन का मूल मंत्र 
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रो
टरी क्लब साउथ द्वारा 35 लाख की आरएनए फुलीऑटोमेटिक एक्सट्रैक्शन मशीन एवं4000 टेस्टिंग किट बुधवार को रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट संजीवन के अंतर्गत सांसद राकेश सिंह, संभाग आयुक्त चंद्रशेखर बोरकर की उपस्थिति में नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार को सौंपी गई। इस मशीन के मिलने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि इससे अब 23 मिनट में 96  सैंपल के परिणाम प्राप्त हो जाएँगे।   इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस मशीन से जबलपुर में कोरोना के टेस्ट की संख्या बढ़ जाएगी। 
वीडियो जूम मीटिंग के माध्यम से दिल्ली से जुड़े पूर्व रोटरी प्रांत पाल राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने स्वयं से परे सेवा को रोटेरियन का मूल मंत्र निरूपित किया। इस अवसर पर कमल सांघवी, एफसी मोहंती, अखिल मिश्र, सुनील फाटक, सारंग भिड़े, रवि वैश्य सहित अन्य उपस्थित रहे। 
 

Created On :   13 May 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story