मार्निंग वाक के लिए निकले 4 लोगों को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला

road accident 4 died
मार्निंग वाक के लिए निकले 4 लोगों को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला
मार्निंग वाक के लिए निकले 4 लोगों को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। मार्निंग वाक के लिए निकले उन लोगों को क्या पता था कि अब वे अब कभी घर वापस नहीं लौटेंगे। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने चार लोगों को इस तरह से कुचला की सभी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रोज की तरह लोग मार्निंग वाक के लिए निकले थे। जालना रोड पर कैंब्रिज स्कूल के पास स्कार्पियो क्रमांक MH27-AV 5282 ने भागीन लिंबाजी गवली (56),नारायण गंगाराम वाघमारे ( 65),दगड़ूजी बालाजी ढवले (65) और  अनिल विठ्ठल सोनवणे (45), हनुमान चौक, चिकलठाणा निवासियों को रौंद दिया।  घटनास्थल के चारों तरफ रक्त के छींटे पड़े हैं। पुलिस ने पंचनामा कर शव घाटी रुग्णालय भेजा है। पुलिस फरार वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Created On :   16 Sept 2017 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story