सड़क हादस: तेज रफ्तार बाइक फिसली, सड़क पर गिरी महिला की मौत

Road accident: high speed bike slips, woman falls on road
सड़क हादस: तेज रफ्तार बाइक फिसली, सड़क पर गिरी महिला की मौत
सड़क हादस: तेज रफ्तार बाइक फिसली, सड़क पर गिरी महिला की मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिछुआ ब्लॉक के ग्राम गोनी से अपने गांव बीसापुरकलां लौट रही एक दंपती की बाइक के सामने अचानक बिल्ली आ गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बीसापुरकलां निवासी विष्णु मिनोटे मंगलवार को पत्नी 34 वर्षीय सविताबाई के साथ गोनी में रहने वाले मामा के घर से वापस लौट रहा था। उभेगांव के समीप बाइक के सामने अचानक बिल्ली आ गई। जिससे बाइक फिसल गई। बाइक में पीछे बैठी सविताबाई सड़क पर गिर गई। घायल सविताबाई को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ऑटो से टकराई बाइक, युवक की मौत-
बैतूल मार्ग पर बदनूर के समीप ऑटो और बाइक की टक्कर में घायल युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बदनूर निवासी 24 वर्षीय शैलेन्द्र गोनेकर बुधवार को अपने दो साथियों के साथ छिंदवाड़ा जा रहा था। मनोरमा स्कूल के समीप सामने चल रहे ऑटो चालक ने अचानक बे्रक लगा दिया। जिससे वे ऑटो से जा टकराए। हादसे में शैलेन्द्र को गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रेलवे गेट से टकराई बाइक, एक मृत-
परासिया ब्लॉक के सोनापिपरी से रिधौरा मार्ग स्थित रेलवे क्राङ्क्षसग गेट से मंगलवार को एक बाइक सवार युवक टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि चटुआ निवासी 20 वर्षीय विक्की और सतीश धुर्वे मंगलवार को छिंदवाड़ा से अपने गांव चटुआ लौट रहे थे। रिधौरा के समीप रेलवे गेट से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में विक्की की मौत हो गई। वहीं घायल सतीश को परासिया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   2 Dec 2020 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story