सड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत

Road accident: Scooter rider killed in Bolero collision
सड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत
सड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत


डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत आरटीओ कार्यालय के पास बोलेरो की टक्कर लगने से स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को 22 वर्षीय कुनाल मारखेल पुत्र कारेलाल निवासी टिकुरिया टोला, स्कूटर क्रमांक एमपी 19 एमएस 7338 पर सवार होकर रीवा रोड से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह आरटीओ कार्यालय के सामने पहुंचा, तभी सामने से आई बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीसी 0697 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक स्कूटर समेत उछलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त बोलेरो हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में अटैच है, जिसमें विभाग के अधिकारी बैठे थे। दुर्घटना होते ही चालक ने गाड़ी रोककर डायल 100 पर सूचित किया, मगर काफी देर तक एफआरवी नहीं आई तो अपनी ही गाड़ी से कुनाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया, जहां डाक्टर अमर सिंह व डॉ. चंचल ने इलाज शुरू किया, लेकिन थोड़ी ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवाते हुए बोलेरो जब्त कर ली है।
बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो घायल-
उचेहरा थाना अंतर्गत पिपरी कला के पास दो मोटर साइकिलों की सीधी भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को लगभग डेढ़ बजे कुंदहरी निवासी सोनू कोल पुत्र लेखराज अपनी बाइक पर 2 महिलाओं और एक बच्ची को बैठाकर उचेहरा जा रहा था। इस दौरान जैसे ही बाइक पिपरी कला के पास पहुंची, तभी मैहर की तरफ से आई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें राकेश कोल निवासी सगमनिया थाना कोलगवां सवार था। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दोनों गाडिय़ों के चालकों की हालत गंभीर थी, लिहाजा राकेश को जिला अस्पताल और सोनू को स्थानीय लोगों ने अलग-अलग ऑटो से उचेहरा अस्पताल भेज दिया। मौके पर टीआई केके शर्मा भी पहुँच गए थे।

Created On :   14 Jan 2021 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story