- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- साल दर साल कम हो रही सड़क...
साल दर साल कम हो रही सड़क दुर्घटनाएं, 10 वर्षों में 45 फीसदी की कमी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में सड़क हादसों और उनमें जान गंवाने वालों की संख्या लगातार छठे साल कम हुई है। साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से सड़क हादसों में उल्लेखनीय कमी आई है। 2020 में महानगर में सड़क हादसों में 350 लोगों ने जान गंवाई जबकि साल 2019 में सड़क हादसों में 447 लोगों ने जान गंवाई थी। मुंबई यातायात पुलिस और ब्लूमबर्ग फिलांथ्रोपीज फॉर ग्लोबल रोड सेफ्टी की ओर से ‘मुंबई रोड सेफ्टी रिपोर्ट’ जारी की गई। मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं हादसों में कमी इसी का नतीजा है। पिछले 10 सालों में मुंबई में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में 45 फीसदी की कमी आई है। इनमें से 43 फीसदी हादसे पिछले पांच सालों में ही कम हुए हैं। मुंबई यातायात पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजवर्धन ने कहा कि यह सही है कि लॉकडाउन के चलते पिछले साल सड़क हादसे कम हुए हैं लेकिन हमें यह भी देखना चाहिए कि सिर्फ पिछले साल ही नहीं बल्कि कई सालों से सड़क हादसों में लगातार कमी आ रही है। पुलिस प्रशासन लोगों के साथ मिलकर हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है।
पैदल, सायकल व मोटरसायकिल से चलने वाले ज्यादा शिकार
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हादसों में जान गंवाने वालों में 93 फीसदी वे लोग हैं जो पैदल, साइकल, मोटर साइकल, या तीन पहिया वाहनों से सफर कर रहे थे। साल 2020 में जान गंवाने वालों में 39 फीसदी दुपहिया वाहन चला रहे थे जबकि 10 फीसदी उनके पीछे बैठे हुए थे। सड़क हादसों में 42 फीसदी ऐसे लोग मारे गए हैं जो पैदल चल रहे थे। साल 2019 में भी सड़क हादसों में 47 फीसदी पैदल लोगों ने जान गंवाई थी। साल 2020 में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले 41 फीसदी लोग 20 से 34 साल की आयु के थे। जो गाड़ियां हादसे का शिकार हुई उनमें से 99 फीसदी पुरुष चला रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों में भी 87 फीसदी पुरुष ही थे। रिपोर्ट में मुंबई की उन सड़को का भी जिक्र है जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं और जहां सुधार की जरूरत है।
Created On :   15 Dec 2021 8:32 PM IST