- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सड़क निर्माण कंपनी के कर्र्मचारियों...
सड़क निर्माण कंपनी के कर्र्मचारियों से मांगी रंगदारी - गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर छीना मोबाइल

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत छिबौरा मोड़ पर असामाजिक तत्वों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर रंगदारी मांगी और मना करने पर मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने घटना की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी का काम मतहा के पास चल रहा है जिसका निरीक्षण करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर आरके शुक्ला और इंजीनियर संतोष मिश्रा अपने ड्राइवर के साथ कैम्पर गाड़ी में सवार होकर रविवार दोपहर को निर्माण स्थल के लिए रवाना हो गए। तकरीबन 3 बजे छिबौरा मोड़ से आगे पुल के पास पहुंचते ही स्थानीय सरहंग राहुल सिंह पटेल पुत्र शुभकरण सिंह पटेल निवासी नरसिंहपुर-बघंडा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। तब दोनों अधिकारियों ने पैसे देने से मना कर दिया इतना सुनते ही असामाजिक तत्वों ने गाड़ी का शीशा फोड़ दिया और इंजीनियर का मोबाइल छीनकर धमकी देते हुए चले गए। इस घटना से घबराए सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने वापस आकर रामपुर थाने में लिखित शिकायत की तो आईपीसी की धारा 341, 294,323, 327,427,506 और 34 के तहत कायमी कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पीडि़तों ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपियों के द्वारा रंगदारी मांगी गई थी।
Created On :   6 Jan 2020 3:16 PM IST