मुख्याधिकारी सहित 3 से वसूले जाएंगे 5.86 लाख

मुख्याधिकारी सहित 3 से वसूले जाएंगे 5.86 लाख
सड़क निर्माण घोटाला मुख्याधिकारी सहित 3 से वसूले जाएंगे 5.86 लाख

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। कामठी नगर परिषद में दलित बस्ती सुधार योजना के तहत सड़क निर्माण में की गई अनियमितता के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्कालीन मुख्याधिकारी सहित तीन अन्य से 5 लाख 86 हजार 789 रुपए वसूलने का आदेश नगर विकास विभाग ने दिया है। शहरी दलित सुधार योजना के तहत 2013-14 में वार्ड नंबर 7 में सीमेंट कांक्रीट सड़क के कार्य का दो बार अलग-अलग कार्यादेश निकाल कर उसका भुगतान भी किया गया था। हॉकी बिल्डिंग से लेकर आसाराम कांबले के घर तक का कार्यादेश निकाला, फिर उसी सड़क का कार्यादेश निकाला। एक ही कार्य के लिए दो बार अलग-अलग कार्यादेश जारी किए गए। पाया गया कि ठेकेदारों को दो बार भुगतान किया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी नगर परिषद के तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता सुरेश बोरकर थे, जिन्हें आपराधिक आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामला वर्तमान में न्यायिक समीक्षा के अधीन है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि दलित झुग्गी बस्तियों में रहने वाले अनुसूचित जाति और नव-बौद्धों के विकास के लिए सरकार धन मुहैया करा रही है। यहां हुई अनियमितता के संबंध में राज्य सरकार ने जांच कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे। तीन सदस्यीय टीम ने कामठी शहर में इस योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकांश स्थानों के नमूने भी एकत्र किए थे, जिसके कारण दलित बस्तियों के लिए आए धन के दुरुपयोग के आरोप लगे थे।  

इस मामले में तत्कालीन मुख्याधिकारी माधुरी मडावी, तत्कालीन नायब तहसीलदार तथा प्रभारी मुख्याधिकारी संजय रामटेके एवं तत्कालीन नप के कनिष्ठ अभियंता सुरेश बोरकर को विभागीय जांच के बाद इस मामले दोषी मानते हुए उनसे 5 लाख 86 हजार 789 रुपए वसूल करने का आदेश 16 दिसंबर 2021 को नगर विकास विभाग की अपर सचिव प्रतिभा पाटील ने दिया है। साथ ही  प्रत्येक से 1 लाख 95 हजार 596 रुपए वसूलने का आदेश जारी किया है।

Created On :   21 Dec 2021 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story