ब्लूम चौक से होम साइंस कॉलेज तक रोड होगी स्मार्ट, बाधाओं को हटाने काम शुरू

Road from Bloom Chowk to Home Science College will be smart, removal work started
ब्लूम चौक से होम साइंस कॉलेज तक रोड होगी स्मार्ट, बाधाओं को हटाने काम शुरू
ब्लूम चौक से होम साइंस कॉलेज तक रोड होगी स्मार्ट, बाधाओं को हटाने काम शुरू

निगमायुक्त ने कहा- फेस वन की यह सड़क बिल्कुल आधुनिक होगी, अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी, कहा- समय सीमा में होना चाहिए निर्माण
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
ब्लूम चौक से होम साइंस कॉलेज तक की सड़क को अब स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यह कार्य स्मार्ट सिटी योजना से होगा और यह फेस वन सड़क होगी। स्मार्ट सिटी योजना में इसे पहले ही शामिल किया गया था लेकिन कई बाधाओं के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब इसका कार्य बाधाओं को हटाने के साथ प्रारंभ हुआ है। कुछ संस्थानों की बाउंड्री को भी हटाया गया। 
गुरुवार की सुबह से ही ब्लूम चौक-होम साइंस कॉलेज रोड  के कार्य में आने वाले अवरोधों को हटाने में नगर निगम प्रशासन  जुटा रहा। मौके पर निगमायुक्त संदीप जीआर ने निरीक्षण किया और कहा कि यह सड़क अब बिना किसी बाधा के बनेगी और रिकॉर्ड समय में इसे पूरा किया जाएगा। आपने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में टालमटोल रवैया अपनाने वाले सभी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। आपने बताया कि जिस प्रकार मानस भवन के आसपास स्मार्ट रोड बनाई गई है, उसी तर्ज पर इस सड़क का भी निर्माण होगा जो भविष्य के 50 सालों की जरूरतों के अनुसार बनाई जाएगी। इसमें फुटपाथ, अंडर ग्राउंड केबल डक्ट, पाइप लाइन के लिए डक्ट आदि रहेंगे। सेंट्रल लाइटिंग भी होगी।  निरीक्षण के मौके पर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत, अधीक्षण यंत्री  अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव,  शिवेंद्र सिंह, सहायक यंत्री  बाहुबली जैन आदि उपस्थित रहे।

Created On :   7 May 2021 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story