100 फीट से ज्यादा चौड़ा रास्ता गायब, इधर गार्डन के बीच से निकाल दी सड़क

Road more than 100 feet wide disappeared, road removed from the middle of the garden here
100 फीट से ज्यादा चौड़ा रास्ता गायब, इधर गार्डन के बीच से निकाल दी सड़क
100 फीट से ज्यादा चौड़ा रास्ता गायब, इधर गार्डन के बीच से निकाल दी सड़क

सरकारी जमीनों पर कब्जे की होड़, जिम्मेदार बेसुध
डिजिटल डेस्क सिवनी
। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद पिछले करीब 6 माह से प्रशासनिक अफसर कोरोना से बचाव व नियंत्रण पर ही फोकस किए हुए हैं। अफसरों द्वारा अन्य शिकायतों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जा रही है, जिसका परिणाम यह हो रहा कि भू-माफिया सहित अन्य मौका परस्त लोगों द्वारा नियम-कायदों को ताक पर रखने का सिलसिला तेजी से चल पड़ा है। गोरखपुर में सरकारी जमीन पर ढाबा व मकान बना लिए गए हैं। सिवनी में एनटीपीसी के बगल से भैरोगंज तक आने वाली गोहा की सरकारी जमीन में कब्जा जमाकर धड़ल्ले से खेती की जा रही है। जबलपुर रोड पर नगर पालिका के नाले पर अवैध तरीके से पुलिया तान ली गई है। इंद्रहंस नगर में सामुदायिक भवन के प्लाट को बेचकर निजी मकान बना लिया गया है। अब सामने आया है कि इंद्रहंस नगर फेज-2 में कालोनाइजर द्वारा गार्डन  के बीच से सड़क निकाल दी गई है। इससे क्षेत्रीय लोगों में जमकर आक्रोश है। इसकी शिकायत नगर पालिका तक पहुंच गई है, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
गोहा की जमीन पर कब्जा कर खेती
एनटीपीसी के पास सरकारी जमीन पर कब्जा कर धड़ल्ले से खेती की जा रही है। इस जमीन पर मक्का की फसल कटने के लिए तैयार है। लगभग 6 साल पहले दर्जनों लोगों ने यहां रातोंरात टीनशेड के मकान तान लिए थे, जिन्हें तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव ने तुड़वा दिया था। उनके जाने के बाद कब्जा जमाकर खेती शुरु कर दी गई। गोहा की उक्त सरकारी जमीन 100 फीट से भी ज्यादा चौड़ी बताई जा रही है। इससे लोग भैरोगंज तक आना-जाना करते थे। मवेशियों के झुण्ड चराने ले जाए जाते थे। किसान अपनी बैलगाडिय़ां खेतों तक ले जाते थे, लेकिन अब रास्ते की जगह खेत ही खेत नजर आते हैं।  
सख्त कार्रवाई की मांग  
जानकारी के अनुसार अधिकारियों से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इंद्रहंस नगर फेज-2 में पहले अवैध तरीके से नगर पालिका के नाले में पुलिया का निर्माण कराकर पानी का प्रवाह रोक दिया गया। अब उक्त पुलिया तक पहुंचने के लिए गार्डन की जमीन पर से सड़क निकाल दी गई है। कालोनाइजर द्वारा गार्डन को विकसित तक नहीं किया गया है और उसकी जमीन में कटौती शुरु कर दी गई है। इससे कालोनी के बच्चे मनोरंजन, खेलकूद आदि से वंचित हो रहे हैं। लोगों ने इस मामले में नगर पालिका से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है-
जमीनों पर कब्जा व उनके अवैध इस्तेमाल के मामले में जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, कलेक्टर
गार्डन के लिए तय जमीन का अन्य इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- संतोष तिवारी, उपयंत्री, नगर पालिका
 

Created On :   23 Oct 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story