आईटी पार्क के सामने और गोहलपुर से बायपास तक की बनेगी सड़क

Road will be built in front of IT park and from Gohalpur to Bypass
आईटी पार्क के सामने और गोहलपुर से बायपास तक की बनेगी सड़क
आईटी पार्क के सामने और गोहलपुर से बायपास तक की बनेगी सड़क

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर चौराहा से खजरी खिरिया बायपास तक की सड़क जो कई साल से उखड़ी है उसे बनाने का प्लान तैयार किया गया है। इसी तरह आईटी पार्क से लेकर 220 सब स्टेशन की रोड भी खराब हो गई थी। इन दोनों सड़कों को स्मार्ट सिटी योजना से बनाने की सैद्धांतिक सहमति स्मार्ट सिटी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में बन गई है।   स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंगलवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मार्ट सिटी के समस्त प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई। जिसमें बोर्ड मेंबर्स द्वारा कई निर्णय लिये गए। बोर्ड ऑफ मेंबर्स को रानीताल तालाब विकास कार्यों के संबंध में जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। जिसमें रानीताल तालाब के पास लम्बे समय से डम्प किये गए कचरे को उपचारित करने का कार्य शुरू करने के संबंध में बताया गया। 
समय पर हों सभी काम 8 बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे समस्त प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी दी गई व बोर्ड के सदस्यों द्वारा कार्य को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये।  बोर्ड की बैठक में स्मार्ट सिटी के नॉमिनी डायरेक्टर आवास एवं शहरी मंत्रालय से जेके कपूर, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शिवानंद स्वामी, निगमायुक्त संदीप जीआर, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक, सीईओ जेडीए राजेंद्र राय एवं आरके पांडे ज्वाइंट डायरेक्टर टीएनसीपी, कंपनी सेक्रेटरी कैलाश भाटी आदि उपस्थित रहे।
 

Created On :   10 March 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story