40 करोड़ से बनी सड़कें 4 साल भी नहीं चलीं - शहर के पश्चिमी हिस्से में एक दर्जन सड़कें ऐसी जो बारिश में कहर ढा रहीं

Roads made of 40 crores did not last even 4 years - Roads that are causing havoc in the rain
40 करोड़ से बनी सड़कें 4 साल भी नहीं चलीं - शहर के पश्चिमी हिस्से में एक दर्जन सड़कें ऐसी जो बारिश में कहर ढा रहीं
40 करोड़ से बनी सड़कें 4 साल भी नहीं चलीं - शहर के पश्चिमी हिस्से में एक दर्जन सड़कें ऐसी जो बारिश में कहर ढा रहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के पश्चिमी हिस्से में बीते 8 सालों के अंदर सड़क निर्माण के लिए नगर निगम ने 40 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की। इतनी बडी रकम खपाने के बाद भी कई सड़कें बदतर हाल में पहुंच गई है। अधिकांश ऐसी भी है जिन्हें बने अभी 4 साल भी पूरे नहीं हो सके है। एक झले की बारिश में ही सडकें गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं। किसी में गड्ढों के बीच सड़क को तलाशना पड़ रहा है तो कहीं चलने के दौरान आदमी सीधे गिरकर घायल हो रहा है। बड़ी आबादी जिस हिस्से में रहती है वहाँ पर सड़कों को लेकर इन दिनों हालात बहुत ही बदतर बने हुये  हैं। कई सड़कों की दशा ऐसी है जिनमें चलने के दौरान पहाड़ चढऩे जैसा अहसास होता है। सड़कों की तकलीफदेय हालात पर नगर निगम यह दावा करता है कि इनमें सुधार जल्द होगा पर सच्चाई यह है कि बीते सालों में नगर निगम ने इनमें थिगड़े तक नहीं लगवाये हैं।  
इन सड़कों की दयनीय स्थिति 
* गंगासागर से मदन महल चौक 
* पण्डा की मढिय़ा से पुरवा तक 
* पण्डा की मढिय़ा से त्रिपुरी चौक 
* गुलौआ चौक  से गौतम मढिय़ा 
* शाहनाला से तिलवारा की सीमा
* रानीताल चौक से हनुमान मंदिर गेट 
* एकता चौक से गंगासागर आमनपुर।
* मेडिकल कॉलेज गेट से धनवंतरी नगर चौक 
* आनंद कुंज से गढ़ा बाजार पण्डा मढिय़ा।
 

Created On :   28 Jun 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story