- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्राहकों के लिए फुटपाथियों के बीच...
ग्राहकों के लिए फुटपाथियों के बीच खुलेआम चले हथियार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित सिविक सेंटर वोरा ब्रदर्स पेट्रोल पंप के सामने फुटपाथ पर जूते-कपड़े की दुकान लगाने वाले दो गुटों के बीच ग्राहक पकड़ने की होड़ में जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्ष खुलेआम लाठी-डंडे और तलवार जैसे घातक हथियार लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे, जिसके कारण भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया और दहशत में राहगीर आसपास की दुकानों में जाकर छिप गए। बुधवार की शाम करीब 6 बजे हुई इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचकर आपस में उलझ गए, जिसके कारण पुलिस को सख्ती दिखाते हुए मामला शांत करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अवैध कब्जे पर दर्ज होगा प्रकरण
सिविक सेंटर जैसे शहर के सबसे व्यस्त बाजार में सरेआम हुई इस वारदात को लेकर पुलिस ने सड़क किनारे अवैध दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। ओमती थाना प्रभारी अरविंद चौबे के अनुसार गुरुवार से नगर निगम के साथ मिलकर अवैध दुकानों को हटाने का काम किया जाएगा। दोबारा किसी ने दुकान लगाई तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
तनाव के बीच हुआ फैजान का अंतिम संस्कार
भंवरताल स्वीमिंग पूल में डूबकर मृत हुए दसवीं के छात्र की मौत के बाद स्वीमिंग पूल में ताले लगे रहे। सुबह से ही तैराकी करने वाले बच्चे यहां पहुंचते रहे, लेकिन बाद में निराश होकर लौट गए। मृत छात्र फैजान का शव बुधवार की दोपहर पीएम के बाद मोतीनाला स्थित उसके घर पहुंचा, जिसको लेकर तनाव का माहौल बना रहा, जिसके कारण सुबह से ही क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा और दोपहर बाद पुलिस के पहरे में फैजान की अंतिम यात्रा मंडी मदार टेकरी स्थित कब्रिस्तान पहुंची, जहां उसे सुपुर्देखाक किया गया।
इधर ओमती पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की संजीदगी से जांच शुरू करते हुए घटना के चश्मदीद बच्चों के बयान दर्ज किए। सूत्रों के अनुसार पुलिस हादसे में किस स्तर पर लापरवाही हुई इसकी जांच कर रही है।



Created On :   26 April 2018 1:55 PM IST