पुलिसकर्मी बन परिवार को लूटा, ड्रग्स मामले में फंसाने की दी धमकी

Robbed the family by becoming a policeman, threatened to be implicated in drugs case
पुलिसकर्मी बन परिवार को लूटा, ड्रग्स मामले में फंसाने की दी धमकी
डेढ़ लाख लूटे   पुलिसकर्मी बन परिवार को लूटा, ड्रग्स मामले में फंसाने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुलाबा पुलिस ने चार ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन्होंने खुद को पुलिसवाला बताकार ओमान के परिवार से एक लाख 56 हजार रुपए लूट लिया। पुलिस के मुताबिक चारो आरोपियों ने पुलिसवाले बनकर ओमान के एक परिवार को ड्रग्स तस्करी के आरोप में फंसाने की धमकी देकर उनके पास से दिरहम व डालर लेकर फरार हो गए। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत एक लाख 56 हजार रुपए है।  41 वर्षीय ओमान नागरिक शिकायतकर्ता अब्दुला अहमद अपने माता-पिता के डायबिटीज व ब्लड प्रेसर का इलाज कराने के लिए परिवार के साथ मुंबई के कुलाबा इलाके में आए थे और वहां के गल्फ होटल में ठहरे हुए थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक भारत बीमारी का इलाज सस्ता व जल्दी होता है, इसलिए वे ओमान से मुंबई आए थे। अहमद के मुताबिक वे 12 अगस्त को रात के साढे दस बजे भोजन करने के बाद अपनी पत्नी के साथ टहलने व दवा लेने के लिए होटल से बाहर आए थे। लेकिन जब वे दवा लेकर लौट रहे थे तभी चार लोग एक कार में आए और खुद को पुलिलवाला बताकर तलाशी लेने लगे। एक शख्स ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके पर्स में गांजा है। इस दौरान एक शख्स पर्स से पैसे निकालकर कार से फरार हो गया। पुलिस फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज व कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। कुलाबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय हातिस्कर ने कहा कि हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Created On :   13 Aug 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story