शातिर चोरों के साथ कबाड़ी भी पकड़ाया,  7 लाख के वाहन बरामद 

Robbed with vicious thieves, 7 lakh vehicles recovered
शातिर चोरों के साथ कबाड़ी भी पकड़ाया,  7 लाख के वाहन बरामद 
शातिर चोरों के साथ कबाड़ी भी पकड़ाया,  7 लाख के वाहन बरामद 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर व देहात थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहकर पलक झपकते ही वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़कर उनके पास से चोरी की 7 लाख कीमत की दस बाइकें बरामद की हैं। पकड़े गये चोर गिरोह के 4 सदस्यों के साथ एक कबाड़ी को भी पकड़ा गया है जो कि चोरी के वाहनों की खपत करने में उनकी सहायता करता था। उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता में एसपी ने दी। पकड़े गये गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। 
कबाड़ की कीमत में बाइक बेचने की फिराक में थे
   इस संबंध में बताया गया है कि वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान कटंगी थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कटंगी पोला तिराहा के पास 4 संदेहियों को पकड़ा जो कि कबाड़ की कीमत में बाइक बेचने की फिराक में खड़े थे। संदेहियों से सघन पूछताछ किए जाने पर पकड़े गये आरोपी  रूपलाल बर्मन, भरत बर्मन, लखन बर्मन,  शिवम बर्मन चारों कटंगी के रहने वाले थे। उनके पास वाहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। सघन पूछताछ किए जाने पर उन्होंने थाना बेलबाग, कुंडम, कटंगी, मझौली, सिविल लाइन, कोतवाली व गढ़ा क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया और चोरी की एक बाइक छोटी ओमती निवासी राजा खान एवं मुज्जमिल अली को बेचना बताया। राजा खान को चोरी के वाहन कबाड़ में बेचने में शामिल होना बताया। वहीं मुज्जमिल अभी फरार है। आरोपी रूपलाल बर्मन एवं भरत बर्मन शातिर वाहन चोर हैं। एक वर्ष पहले दोनों को पकड़कर उनके पास से 23 वाहन बरामद किए गये थे। वाहन चोरों को पकडऩे में थाने का स्टाफ व क्राइम ब्रांच टीम की भूमिका सराहनीय रही। 
 

Created On :   30 Oct 2019 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story