- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिर्च पाउडर झोंककर लूट करने वाला...
मिर्च पाउडर झोंककर लूट करने वाला लुटेरा पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में विगत 16 फरवरी को एक ज्वैलर्स दुकान के संचालक की आँख में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात करने के बाद दूसरे दिन बरगी, फिर अधारताल में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देने वाले दूसरे लुटेरे विनय साहनी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया है। इस संबंध में टीआई जिया उल हक ने बताया कि विगत 16 फरवरी को महाराजपुर में एक ज्वैलर्स की दुकान में जेवर गिरवी रखने पहुँचे बाइक सवारों ने ज्वैलर्स संचालक की आँख में मिर्च पाउडर झोंककर चाँदी के जेवर लूट लिए थे। इसी तरह की वारदात बरगी व गोरखपुर क्षेत्र में ज्वैलर्स दुकानों में की गई थी। लगातार हुई लूट की तीन एक सी वारदातों की पतासाजी के दौरान पुलिस ने करोंदा बाइपास रोड पर राहुल रैकवार को पकड़ा था। उससे पूछताछ की जाने पर आरोपी ने अपने साथी विनय साहनी, निवासी पटेल नगर, महाराजपुर के साथ लूट की वारदात करना व लूट का माल आपस में बाँट लेना कबूल किया था। पुलिस ने उक्त आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई आपरािधक मामले दर्ज हैं।
Created On :   25 Feb 2020 3:18 PM IST