- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आधी रात चोरों का धावा, डॉक्टर पर...
आधी रात चोरों का धावा, डॉक्टर पर किया हमला, आरोपियों का नहीं लगा सुराग
डिजिटल डेस्क, कटनी। स्लीमनाबाद में हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि आधी रात चोरों ने डॉक्टर के घर में धावा बोल दिया। गेट का ताला टूटने की आहट से बाहर निकले डॉक्टर पर चोरों ने राड से हमला कर दिया। जिससे गृह स्वामी दीपांकर राय के सिर में चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पपताल कटनी में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात लगभग डेढ़ बजे स्लीमनाबाद मुख्य तिराहा स्थित डॉ.दीपांकर राय के गेट का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। गेट खुलने की आवाज सुनकर डॉ.राय कमरे से बाहर निकलकर बरामदे में पहुंचे। सामने ही तीन अज्ञात लोग दिखे। तीनों में से एक आरोपी ने डॉ. राय पर राड से हमला कर दिया, जिससे वह चीख पड़े। पति की चीख की आवाज सुनकर जब तक उनकी पत्नी बाहर निकलती तब तक आरोपी भाग चुके थे।
बंद कर दी थी लाइट, फोड़े बल्ब
बताया गया है कि चोरों ने घर में घुसते ही लाइट बंद कर दी थी और बरामदे तथा गेट पर लगे बल्ब फोड़ दिए थे। जिससे सामने अंधकार होने के कारण घायल डॉ.राय किसी को पहचान नहीं पाए। उस घर पर डॉ.राय के अलावा उनकी पत्नी एवं दो पुत्र थे। डॉक्टर के जाग जाने से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। रात में ही उन्होने पुलिस को सूचना दी। दीपांकर राय की रिपोर्ट पर स्लीमनाबाद थाने में धारा 458, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
हत्यारों का नहीं लगा सुराग
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहुड़ी के नर्सरी हार खेत में हुई किसान रामानुज हल्दकार की हत्या की गुत्थी दूसरे दिन भी नहीं सुलझी। गुरुवार को उसकी खेत के पास रक्त रंजित लाश मिली थी। पुलिस को दूसरे दिन हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इसे भी अंधी हत्या मान रही है। वहीं मृतक की पत्नी ने आपसी रंजिश में हत्या का आरोप लगााय था लेकिन पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं।
इनका कहना है
सिंहुड़ी में रामानुज हल्दकार की हत्या के आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कोई सुराग नहीं मिला है। बीती रात दीपाकर राय के निवास में चोरों के घुसने और उन पर हमला करने की शिकायत पर मामला कायम कर लिया गया है। दोनों घटनाओं के आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सुधाकर बारस्कर, टीआई स्लीमनाबाद
Created On :   24 Aug 2018 2:51 PM IST